दूसरे चैटबॉट से कितना अलग है DeepSeek, क्यों इसके दीवाने हो रहे लोग?
DeepSeek AI की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इसे पहले से मौजूद सभी चैटबॉट से बेहतर माना जा रहा है। इसकी कई वजह हैं। 27 जनवरी तक डीपसीक V3 अमेरिका में Apple स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया। यह इस मायने में खास है कि ऐप को चीन की एक रिसर्च लैब ने बनाया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दो-तीन साल AI के नाम रहे हैं। चैटजीपीटी के लॉन्च के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अलग ही भूचाल आया है। अब एक नए चैटबॉट की एंट्री हो चुकी है। इसे चीन ने बनाया है। खास बात है कि AI मॉडल को तैयार करने में बहुत कम लागत आई है, जिसकी वजह से यह दुनियाभर में फ्री में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है।
अब ऐसे में सवाल है कि DeepSeek AI में ऐसा क्या खास है, जो दूसरे चैटबॉट नहीं कर पाए। इसे चीन की एक रिसर्च लैब ने बनाया है। इसका मुकाबला ChatGPT, Gemini, Claude AI और मेटा AI जैसे प्लेटफॉर्म से हो रहा है।
दूसरे एआई मॉडल से कैसे अलग?
सोमवार 27 जनवरी तक डीपसीक V3 अमेरिका में Apple स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया। यह इस मायने में खास है कि ऐप को चीन की एक रिसर्च लैब ने बनाया है। डीपसीक वी3 एक 671 बिलियन पैरामीटर एक्सपर्ट्स का मिक्स्चर है और यह 'एडवांस रीजनिंग मॉडल' का इस्तेमाल करता है, जो इसे ओपनएआई के 01 से बेहतर बना देता है।
डीपसीक को OpenAI के 01 मॉडल की तुलना में 20 से 50 गुना अधिक किफायती और बेहतर माना जा रहा है। यह चैटजीपीटी और क्लाउड एआई से सात से 14 प्रतिशत बेहतर परफॉर्म करता है।
किफायती है यूज करना
OpenAI का 01 प्रति मिलियन इनपुट टोकन $15 चार्ज करता है। डीपसीक का R1 प्रति मिलियन इनपुट टोकन $0.55 चार्ज करता है, जो इसे बाकी से अलग बना देता है। यह काफी सस्ता है। इसका किफायती होना भी एआई मॉडल को सबसे अलग बना रहा है।
चैटजीपीटी से ज्यादा स्कोर
सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए एक लोकप्रिय ऑनलाइन कम्युनिटी डेव.टू ने कहा कि मुश्किल टास्क को पूरा करने के मामले में इसने 92 प्रतिशत स्कोर किया, जबकि जीपीटी 4 ने 78 प्रतिशत स्कोर किया। मेटा एआई और जैमिनी से भी इसे बेहतर माना जा रहा है।
टेक दिग्गजों की प्रतिक्रिया
चीन के AI मॉडल डीपसीक पर टेक दिग्गज प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा मुझे लगता है कि हमें चीन के विकास को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा चीन के एआई मॉडल से मुकाबला करने के लिए हमें तेजी से काम करना होगा। वहीं, सैम ऑल्टमैन भी इस पर रिएक्शन दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी कंपनियों के मुकाबले बहुत कम खर्च में चीन ने बनाया चैटजीपीटी का विकल्प डीपसीक, भारत के लिए भी खुल सकती है राह
क्या है डीपसीक?
यह भी पढ़ें- मिलिए डीपसीक के फाउंडर Liang Wenfeng से, जिसने अमेरिका के टेक दिग्गजों को हिला कर रख दिया!
यह भी पढ़ें- DeepSeek AI से अमेरिकी टेक दिग्गजों की उड़ी नींद, मुकाबले के लिए कसी कमर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।