DeepSeek AI से अमेरिकी टेक दिग्गजों की उड़ी नींद, मुकाबले के लिए कसी कमर
DeepSeek AI अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीनी स्टार्टअप डीपसीक की तकनीक अमेरिकी कंपनियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। अच्छी बात है कि चीन की कंपनियां सस्ते में नए इनोवेशन लेकर आ रही हैं। साथ ही ट्रंप ने इस पर चेतावनी भी दी है। वहीं ऑल्टमैन ने कहा कि इससे मुकाबला करने के लिए हमें नए मॉडल रिलीज करने होंगे।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन का DeepSeek AI तेजी से पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। चूंकि, कम लागत में इसे तैयार किया गया है, इसलिए लोगों को फ्री में सर्विस मिल रही है। यही वजह कि इसे दुनियाभर के लोग खूब तरजीह दे रहे हैं। इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई है। ट्रंप ने इस पर क्या कहा और यह एआई मॉडल कैसे अमेरिका के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। यहां बताने वाले हैं।
DeepSeek पर ट्रंप का रिएक्शन
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, चीनी स्टार्टअप डीपसीक की तकनीक अमेरिकी कंपनियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। यह अच्छी बात है कि चीन की कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विसेज को फास्ट और सस्ते में सर्विस उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रही हैं।
साथ ही उन्होंने अपनी कंपनियों को एक चेतावनी भी दी है। ट्रंप ने कहा, चीनी कंपनी का डीपसीक हमारी इंडस्ट्रीज के लिए चेतावनी है। हमें जीतने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करनी होगी। नहीं तो यह आगे निकल जाएगा।
सस्ते में AI इनोवेशन अच्छी बात- ट्रंप
उन्होंने कहा कि, 'मैं चीन और चीन की कुछ कंपनियों के बारे में पढ़ रहा हूं, जिनमें मेरा फोकस सबसे ज्यादा डीपसीक पर है, जिसने कम खर्च में एआई मॉडल तैयार किया है। मैं इसे सकारात्मक रूप से देख रहा हूं। ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अगर चीन सस्ते में AI इनोवेशन कर सकता है, तो हम भी उसको फॉलो करेंगे।
यह भी पढ़ें- Explained: क्या है चीनी ऐप DeepSeek? जिससे अमेरिका के टेक दिग्गज भी हो रहे परेशान? क्या बनाता है इसे खास?
सैम ऑल्टमैन ने भी की तारीफ
चीन के डीपसीक की OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी तारीफ की है। उन्होंने कहा, डीपसीक ने आर1 और आर1 जीरो मॉडल जारी किए हैं, लेकिन मुझे डीपसीक ने आर1 ने काफी प्रभावित किया है।
खासकर, जिस कीमत पर कंपनी सर्विस दे रही है, वह काबिल-ए-तारीफ है। इसके अलावा ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि कम लागत वाले चीनी AI मॉडल से मुकाबला करने के लिए OpenAI को नए रिलीज लाने होंगे। हम इसे एआई मॉडल से मुकाबला करने के लिए रोमांचित हैं। हम लगातार खुद को बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।