Move to Jagran APP

Honor 8X बनाम Honor 8C: जानें ये दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे से हैं कितने अलग

यहां हम आपको यह बता रहे हैं कि इन दोनों फोन्स में कंपनी ने यूजर्स को क्या ऑफर किया है और इनमें क्या अंतर है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 06 Dec 2018 01:06 PM (IST)Updated: Mon, 10 Dec 2018 05:43 PM (IST)
Honor 8X बनाम Honor 8C: जानें ये दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे से हैं कितने अलग
Honor 8X बनाम Honor 8C: जानें ये दोनों स्मार्टफोन्स एक दूसरे से हैं कितने अलग

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हुआवे का सब-ब्रांड हॉनर भारत में अपने स्मार्टफोन्स की रेंज लगातार पेश कर रहा है। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 8C है। इस फोन को कंपनी ने 11,999 रुपये में लॉन्च किया था। यह इसके 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। Honor 8C से पहले कंपनी ने 14,999 रुपये में Honor 8X लॉन्च किया था। यह फोन शाओमी के Redmi Note 6 Pro का प्रतिद्वंदी माना जा रहा था। Honor 8C औप Honor 8X की बात करें तो इन दोनों का नाम लगभग एक जैसा है केवल C और X का ही अंतर है। वहीं, स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों फोन्स में काफी अंतर है। जहां Honor 8X को AI आधारित किरीन 710 चिपसेट के साथ पेश किया गाय था। वहीं, Honor 8C स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर से लैस है। यहां हम आपको यह बता रहे हैं कि इन दोनों फोन्स में कंपनी ने यूजर्स को क्या ऑफर किया है और इनमें क्या अंतर है।

loksabha election banner

Honor 8X बनाम Honor 8C: डिस्प्ले

Honor 8X का स्क्रीन साइज Honor 8C से बड़ा है। Honor 8X को 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। वहीं, Honor 8C में 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520×720 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है।

Honor 8X बनाम Honor 8C: हार्डवेयर

इस सेगमेंट में भी Honor 8X स्मार्टफोन Honor 8C से दमदार है। Honor 8X को ऑक्टा-कोर किरीन 710 चिपसेट और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, Honor 8C की बात करें तो यह पहला फोन है जिसे स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज की स्पीड और एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 32/64 जीबी स्टोरेज उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

Honor 8X बनाम Honor 8C: सॉफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर सेगमेंट में दोनों फोन्स एक ही पायदान पर हैं। Honor 8C और Honor 8X में EMUI 8.2 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो सपोर्ट दिया गया है।

Honor 8X बनाम Honor 8C: कैमरा

Honor 8C और Honor 8X में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Honor 8X का प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। इसका रियर कैमरा f/1.8 अर्पचर से लैस है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन स्लो-मो पर 480 fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं, Honor 8C में AI आधारित कैमरा मौजूद हैं। इसका प्राइमरी रियर सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Honor 8X बनाम Honor 8C: बैटरी

Honor 8X को 3750 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया है। यह 5V/2A (10W) तक की पावर इनपुट को सपोर्ट करती है। वहीं, Honor 8C में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के मुताबिक, एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें:

Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर से होगी 5G के भविष्य की शुरुआत

Nokia 8.1 पांच कलर वेरिएंट्स और Android 9 Pie के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Google ने 500 रुपये में लॉन्च किया 4G फोन, JioPhone को मिलेगी चुनौती  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.