Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! साइबर अटैक्स से बचने के लिए इन तरीकों को जरुर अपनाएं: Google

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 21 May 2019 08:24 AM (IST)

    Google अपने यूजर्स को Gmail से लेकर Google Photos को सुरक्षित रखने के लिए सिक्योरिटी टूल्स इनेबल करने की सलाह दे रहा है। इससे यूजर्स अपने अकाउंट और डाटा को हैक होने से बचा सकते हैं

    सावधान! साइबर अटैक्स से बचने के लिए इन तरीकों को जरुर अपनाएं: Google

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Google अपने यूजर्स को Gmail से लेकर Google Photos को सुरक्षित रखने के लिए सिक्योरिटी टूल्स इनेबल करने की सलाह दे रहा है। इससे यूजर्स अपने अकाउंट और डाटा को हैक होने से बचा सकते हैं। Google ने इन फीचर्स को महत्वपूर्ण बताते हुए ऐसे आंकड़ें पेश किए हैं, जिनसे पता चलता है की यह फीचर्स कितने कारगर साबित हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन नंबर एड करने से बच सकते हैं अटैक्स से

    न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया क रिसर्चर्स ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। यह पार्टनरशिप यह पता लगाने के लिए की गई है की सिक्योरिटी टूल्स की मदद से किस स्तर तक हाईजैक की कोशिशों को रोका जा सकता है।

    हाल ही में वेब कांफ्रेंस में पेश किए गए रिजल्ट्स में यह सामने आया की गूगल अकाउंट में रिकवरी फोन नंबर एड करने से 100 प्रतिशत Bot अटैक्स, 99 प्रतिशत ऑटोमेटेड फिशिंग अटैक्स और 66 प्रतिशत टार्गेटेड अटैक्स को ब्लॉक किया जा सकता है।

    टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन में मिलती सबसे ज्यादा सुरक्षा

    Google कई सालों से यह बता कह रहा है और अब तो आंकड़ें भी यह साबित करते हैं की टू-स्टेप वेरिफिकेशन फिलहाल उपलब्ध सबसे सिक्योर माध्यम है।

    अगर आप Honor स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छूक हैं तो Amazon पर आपको कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।Honor 8X खरीदने के लिए क्लिक करें यहांHonor 7C खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    रिसर्च में यह बात सामने आई है की एसएमएस वेरिफिकेशन पर आधारित फोन नंबर का इस्तेमाल करने से 100 प्रतिशत ऑटोमेटेड बोट्स, 96 प्रतिशत बल्क फिशिंग अटैक्स और 76 प्रतिशत टार्गेटेड अटैक्स से बचा जा सकता है।

    सिक्योरिटी key है सबसे सुरक्षित

    ध्यान देने वाली बात यह है की, सभी टू-स्टेप वेरिफिकेशन के तरीकों में से फिजिकल सिक्योरिटी केसबसे मजबूत अकाउंट शील्ड है। यह सभी तरह के अटैक्स को ब्लॉक कर देता है।

    Google ने दिखाया की 2 स्टेप वेरिफिकेशन को इस्तेमाल ना करने के क्या है नुकसान 

    उसी रिसर्च ने यह भी देखा की डिफॉल्ट साइन-इन वेरिफिकेशन से क्या प्रभाव पड़ता है। इससे अगर किसी नाई डिवाइस या लोकेशन से साइन-इन की कोशिश होती है तो कंपनी इस तरह की एक्टिविटीज का पता लगा लेती है। इसके रिजल्ट्स के अनुसार इन तरीकों से बोट पर आधारित अटैक्स से तो बचा जा सकता है, लेकिन फिशिंग या टार्गेटेड अटैक्स में यह उतना कामगर नहीं है।

    अगर आप 15,000 रुपये तक का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy M30एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसे खरीदने के लिए आपको Amazon पर जा सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें:

    Vodafone के इन यूजर्स को मिलेगा 1.5GB डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कैसे

    भारत में लॉन्च से पहले Oppo Reno का Flipkart पर जारी हुआ टीजर, Pixel 3a के साथ लिस्ट

    Oppo A5s Review: दमदार बैटरी और बजट में क्या यह फोन आपकी उम्मीदों पर उतर पाएगा खरा 

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप