Move to Jagran APP

Vodafone के इन यूजर्स को मिलेगा 1.5GB डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कैसे

इस सर्विस को पहले आइडिया यूजर्स को टायर 2 शहरों में दिया गया था। लेकिन अब इस बेनिफिट को वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स तक भी एक्सपेंड कर दिया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Sun, 19 May 2019 04:58 PM (IST)Updated: Mon, 20 May 2019 09:54 AM (IST)
Vodafone के इन यूजर्स को मिलेगा 1.5GB डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कैसे
Vodafone के इन यूजर्स को मिलेगा 1.5GB डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कैसे

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इसके तहत कंपनी ने सिटीबैंक के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के जरिए यूजर्स को एक साल तक हर दिन 1.5 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। इस सर्विस को पहले आइडिया यूजर्स को टायर 2 शहरों में दिया गया था। लेकिन अब इस बेनिफिट को वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स तक भी एक्सपेंड कर दिया गया है। आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

loksabha election banner

इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ: इसके लिए आपको वोडाफोन की वेसबाइट पर जाना होगा। यहां से सिटिबैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना होगा। कार्ड मिलने के 30 दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड से 4,000 रुपये खर्च करने होंगे। इसके बाद यूजर्स के पास एक ऑफर रिसीव होगा। इस ऑफर में यूजर्स को 365 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग समेत 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। यह ऑफर 31 जुलाई 2019 तक ही वैध है। साथ ही Vodafone ने यह भी बताया है कि यह ऑफर केवल 4 कार्ड्स के साथ ही मिलेगा। इनमें Rewards, IOC, Cashback और Premier Miles क्रेडिट कार्ड्स शामिल है।

इस प्लान में हाइ-स्पीड डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके जरिए आप ऑनलाइन बुक्स भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए Amazon ने kindle उपलब्ध कराई है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Vodafone सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर के नियम: जैसा कि हमने आपको बताया यह ऑफर 31 जुलाई तक ही वैध है। इस ऑफर का लाभ 23 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही उठा सकते हैं। इस ऑफर का लाभ दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, बेंग्लुरू, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, चेन्नई, बडोदरा, कोयंबटूर, जयपुर और चंदीगढ़ के यूजर्स उठा पाएंगे। वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन यूजर के अकाउंट में 45 दिन के अंदर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। अगर यूजर के अकाउंट में पहले से कोई प्लान एक्टिव होगा तो वो लैप्स हो जाएगा।

Kindle के कुछ अन्य विकल्प भी Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं तो ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। All-New Kindle Paperwhite खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

यह भी पढ़ें:

Apple iOS 13: ये नए फीचर्स आपके iPhones और iPads को कर देंगे पूरी तरह से Change

Redmi K20 पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी

Oppo A5s Review: दमदार बैटरी और बजट में कितना बेहतर है यह स्मार्टफोन 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.