Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gemini Update: गूगल का एआई मॉडल हुआ और भी एडवांस, iPhone की लॉक स्क्रीन ओपन किए बिना भी कर पाएंगे यूज

    Gemini इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स को ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। गूगल ने नया अपडेट रिलीज करते हुए विजिट तैयार किया है। यूजर्स बिना फोन अनलॉक किए Gemini Live Google के रियल-टाइम वॉइस फंक्शन फीचर को एक्सेस कर पाते हैं। इसके साथ ही आईफोन यूजर्स की विजिट के जरिए आसानी से जेमिनी फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 06 Mar 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    Gemini ऐप ओपन किए बगैर यूज कर पाएंगे फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने Gemini के लिए नया अपडेट रोल आउट किया है। इस अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स स्क्रीन लॉक किए बिना भी AI चैटबोट को एक्सेस कर सकते हैं। इस फीचर को सबसे पहले 9to5Google ने स्पॉट किया है। इसके मुताबिक, यूजर्स बिना फोन अनलॉक किए Gemini Live, Google के रियल-टाइम वॉइस फंक्शन फीचर को एक्सेस कर पाते हैं। इस अपडेट के साथ कंपनी ने छह लॉक स्क्रीन विजिट भी पेश किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gemini फीचर्स का मिलेगा क्विक एक्शन

    Gemini फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए पहले फोन को अनलॉक करना होता था। इसके लिए ऐप ओपन करने के बाद जो फीचर यूज करना है उसपर टैप करना होता था। प्रोसेस भले आसान हो, लेकिन यह सुविधाजनक तो बिलकुल भी नहीं था। अब लेटेस्ट अपडेट के साथ यूजर्स बिना फोन लॉक ओपन किए बगैर जेमिनी फीचर्स को यूज कर पाएंगे।

    हेंड्स-फ्री और रियल टाइम इंटरेक्शन

    जेमिनी के लेटेस्ट टाइप प्रॉम्प्ट विजिट के जरिए यूजर्स बिना Gemini ऐप ओपन किए बगैर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही Talk Live विजिट के जरिए यूजर्स रियल टाइम कन्वर्जेशन कर सकते हैं। यूजर्स को जेमिनी ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं है।

    इसके साथ ही Open Mic विजिट को हैंड फ्री यूज के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स रिमाइंडर सेट, मीटिंग शेड्यूल, ईमेल ड्राफ्ट करने और दूसरे मल्टीटास्किंग काम आसानी से पूरे कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे यूजर्स जिन्हें विजुअल असिस्टेंट की जरूरत पड़ती है। वे Use Camera विजिट का इस्तेमाल कर फोटो या स्नेप के जरिए जेमिनी से सवाल पूछ सकते हैं। इसके साथ शेयर इमेज और शेयर फाइल ऑप्शन को यूज करते हुए यूजर्स Gemini से किसी रिपोर्ट या रिसर्च पर फीडबैक ले सकते हैं।

    iOS शॉर्टकट से आसान होगा एक्सेस

    आईओओस यूजर्स कॉर्नर बटन पर मिलन वाले फ्लैशलाइट और कैमरा विजिट को जेमिनी विजिट से रिप्लेस कर सकते हैं। इसके साथ ही जेमिनी विजिट्स को कंट्रोल सेंटर में भी एड किए जा सकते हैं। इस अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स आसानी से जेमिनी के फीचर्स यूज कर पाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो एपल के सिरी को एआई फीचर्स 2027 तक मिलेंगे। ऐसे में गूगल और दूसरी एआई कंपनियां आईफोन यूजर्स के लिए एडवांस विकल्प दे रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Apple iOS 19 Update: आईफोन यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स, कैमरा ऐप और Siri में होंगे बड़े बदलाव