Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gemini 2.0 Launch: गूगल ने लॉन्च किया जेमिनी का नया वर्जन, पहले से भी एडवांस हुआ एआई टूल

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 07:08 PM (IST)

    Goggle Gemini 2.0 Launch दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल मॉडल Gemini का दूसरा जेनेरेशन पेश कर दिया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि Gemini 2.0 में कई एडवांस फीचर्स और कैपेबिलिटीज को शामिल किया गया है जो इसे दूसरे एआई टूल्स के मुकाबले बेहतर बनाता है। इसके साथ ही इमेज प्रोसेसिंग भी पहले से बेहतर हुई है।

    Hero Image
    गूगल ने एआई टूल Gemini का दूसरा वर्जन लॉन्च किया

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Gemini 2.0 Launch: Google ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल Gemini का दूसरा जेनेरेशन लॉन्च किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसे टेक्नोलॉजी में न्यू एजेन्टिक एरा (New Agentic Era) नाम दिया है। गूगल ने अपने एआई टूल के अपडेट को लेकर विस्तार में जानकारी दी है। इसमें उनसे एडवांस कैपेबिलिटीज का इस्तेमाल किया है। यहां हम आपको गूगल के लेटेस्ट एआई जेनेरेटिव टूल जेमिनी 2.0 के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gemini में अपडेट

    Gemini 2.0 update को लेकर गूगल का दावा है कि यह एआई टूल पहले से बेहतर प्रोब्लम सॉल्विंग कैपेबिलिटीज के साथ आता है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि यह वर्चुअल असिस्टेंट को कई कदम आगे की सोचने और यूजर्स के कंट्रोल में रहते हुए स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। उनका यह भी कहना था कि जेमिनी 2.0 को पहले से ज्यादा प्रोएक्टिव और इंटेलिजेंस एआई सिस्टम के रूप में डेवलप किया गया है।

    जेमिनी के नए फीचर्स

    Gemini 2.0 में गूगल ने फ्लैश मॉडल को भी शामिल किया है। जेमिनी का लेटेस्ट वर्जन पहले से बेहतर इमेज और ऑडियो प्रोसेसरिंग कैपेबिलिटीज के साथ आता है। गूगल का कहना है कि नया जेमिनी मॉडल में यूजर्स को पहले से ज्यादा टूल्स मिलेंगे, जो उनके काम को आसान बना देंगे।

    गूगल इकोसिस्टम में एआई इंटिग्रेशन

    गूगल का कहना है कि अप अपनी सभी पॉपुलर प्लेटफॉर्म जैसे सर्च, एंड्रॉइड और यूट्यूब में जेमिनी का इंटिग्रेशन कर रहा है। इसका उदाहरण सर्च में एआई ओवरव्यू है, जो यूजर्स को इमेज के साथ ऑडियो इंटिग्रेटेड समरी प्रोवाइड करता है। गूगल के हर प्लेटफॉर्म पर करीब 2 बिलियन यूजर हैं। इस इंटिग्रेशन के साथ जेमिनी अपने कॉम्पिटिटर्स से बड़ी बढ़त बना ली है।

    Astra और Mariner

    Google ने अपने Project Astra को भी जेमिनी में शामिल करने की प्लानिंग कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स अपने फोन के कैमरे की मदद से रियल टाइम इन्फॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं। इसका इंटीग्रेशन मैप और गूगल लेंस में होगा, जो अलग-अलग भाषाओं में यूजर्स को इन्फॉर्मेशन उपलब्ध करवाएंगे। गूगल इस टेक्नोलॉजी को अपने स्मार्ट एआई ग्लासेस में टेस्ट कर रहा है।

    इसके साथ ही Project Mariner वेब ब्राउजर क्रोम का एक्सटेंशन है, जो ऑटोमेटेड कीस्ट्रोक और माउस क्लिक फंशनैलिटी के साथ आता है। इस टूल के जरिए गूगल Anthropic को टक्कर देने की प्लानिंग कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही सामने आ गए Pixel 9a स्पेसिफिकेशन्स, जानिए इस फोन में क्या कुछ होगा खास?