Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले ही सामने आ गए Pixel 9a स्पेसिफिकेशन्स, जानिए इस फोन में क्या कुछ होगा खास?

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 04:53 PM (IST)

    Pixel 9a को अगले साल मई में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल फोन की लॉन्चिंग से कोई डेट सामने नहीं आई है। लेकिन इस फोन की संभावित लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत कलर ऑप्शन्स और स्पेसिफिकेशन्स एक रिपोर्ट के जरिए सामने आ गए हैं। इस फोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी और लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसरल दिए जाने की संभावना है।

    Hero Image
    Pixel 9a को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google का Pixel 9a अगले साल मई में लॉन्च होने की संभावना है। हालांकि लॉन्च की तारीख का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन फोन की कीमत, कलर ऑप्शन्स और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Pixel 9a कथित तौर पर Pixel 8a वाली कीमत पर ही उपलब्ध होगा। इसमें 5,100mAh की बड़ी बैटरी और लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है। हालांकि, ये अपने पिछले मॉडल की तरह ही डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस को बनाए रखेगा। अपकमिंग फोन में 48-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट भी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी हो सकती है Pixel 9a की कीमत?

    Android Headlines की एक रिपोर्ट में Pixel 9a की कीमत, कलर ऑप्शन्स और सभी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हैंडसेट की कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए $499 (लगभग 42,000 रुपये) होगी। Pixel 8a भी इसी कीमत पर आया था। Pixel 9 की तरह, आगामी Pixel A सीरीज फोन को लेकर भी आइरिस, पोर्सिलेन और ओब्सीडियन शेड्स में उपलब्ध होने की बात कही गई है।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि Pixel 8a के अपग्रेड में 6.285-इंच एक्टुआ डिस्प्ले होगा, जिसकी मैक्जिमम ब्राइटनेस 2,700 निट्स और HDR ब्राइटनेस 1,800 निट्स होगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग दी जाएगी। ये टाइटन M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर और 8GB LPDDR5X रैम के साथ Google Tensor G4 प्रोसेसर पर चलेगा। इसे 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है।

    कैसा होगा कैमरा?

    रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का GN8 क्वाड-डुअल पिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड Sony IMX712 सेंसर होगा। मिली जानकारी के मुताबिक Google Pixel 8a जैसा ही फ्रंट कैमरा इस फोन में भी देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि फोन में डिस्प्ले के अंदर “Goodx G7” फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।

    Pixel 9a में 5,100mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दिए जाने की बात कही गई है। जो Pixel 8a की 4,500mAh बैटरी से बड़ी है। रिपोर्ट में अपकमिंग फोन की चार्जिंग स्पीड 23W और वायरलेस चार्जिंग 7.5W होने की बात सामने आई है। हालांकि, हैंडसेट में Qi2 के लिए सपोर्ट की भी कमी हो सकती है। अपने पिछले मॉडल की तरह, Pixel 9a वाटर रेजिस्टेंस और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है।

    रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 9a एंड्रॉयड 15 पर चल सकता है और Google इस फोन के लिए सात साल तक OS अपडेट दे सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक इसका मेजरमेंट 154.7 x 73.3 x 8.9mm होगा और वजन 185.9 ग्राम।

    यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना नया फोन, Apple और Samsung को देगा टक्कर