Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब और भी ज्यादा सिक्योर होंगे Gmail अकाउंट्स, Google करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

    गूगल जल्द ही Gmail के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए SMS बेस्ड सपोर्ट को हटाने वाला है। ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी SMS कोड्स को रिप्लेस कर QR कोड्स का सपोर्ट देने जा रही है। माना जा रहा है कि ये गूगल की ओर से ये कदम गूगल अकाउंट्स की सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 25 Feb 2025 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    Google जीमेल के लिए SMS बेस्ड ऑथेंटिकेशन को रिप्लेस करने की तैयारी में है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल Gmail के लिए SMS-बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का सपोर्ट बंद करने जा रहा है। कंपनी कथित तौर पर क्विक रिस्पांस (QR) कोड्स के लिए सपोर्ट इंट्रोड्यूस करने की तैयारी में है, जो उन SMS कोड्स को रिप्लेस करेगा जो वर्तमान में जीमेल यूजर्स को भेजे जाते हैं। इस कदम से गूगल अकाउंट्स की सिक्योरिटी बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि, साइबर अपराधी यूजर्स को SMS पर मिले उनके लॉगिन कोड शेयर करने के लिए ट्रिक कर सकते हैं, 2FA सिस्टम द्वारा ऑफर की जाने वाली सिक्योरिटी को बायपास कर सकते हैं जो पुराना है, लेकिन अभी भी कई प्लेटफॉर्म पर सपोर्टेड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail SMS ऑथेंटिकेशन कोड्स को बंद करेगा?

    फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल आने वाले महीनों में अपने SMS ऑथेंटिकेशन कोड्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर QR कोड्स रोल आउट करेगा। कंपनी फिलहाल यूजर्स को SMS के जरिए छह अंकों का कोड भेजती है, जिसे गूगल अकाउंट में लॉग इन करते समय सही पासवर्ड देने करने के बाद एंटर करना होता है। ये 2011 में सर्च जायंट द्वारा पेश किया गया 2FA का पहला रूप था और बाद के सालों में ज्यादा सिक्योर ऑप्शन्स पेश किए गए हैं।

    एक बार जब कंपनी SMS-बेस्ड 2FA कोड्स के लिए सपोर्ट को चरणबद्ध तरीके से बंद कर देगी, तब जीमेल यूजर्स को एक QR कोड प्रेजेंट किया जाएगा, जिसे उनके स्मार्टफोन पर कैमरा ऐप का इस्तेमाल करके स्कैन करना होगा। कंपनी का मानना ​​है कि सही पासवर्ड सबमिट करने के बाद, ये QR कोड यूजर को ऑथेंटिकेट करने का ज्यादा सिक्योर तरीका ऑफर करेंगे।

    जीमेल के प्रवक्ता रॉस रिचेंड्रफर ने रविवार को पब्लिकेशन को बताया,'SMS कोड यूजर्स के लिए बढ़े हुए रिस्क का एक सोर्स हैं। हम अटैकर्स के लिए सरफेस एरिया को कम करने और यूजर्स को खतरनाक एक्टिविटीज से सुरक्षित रखने के लिए एक इनोवेटिव नया अप्रोच पेश करते हुए खुश हैं'।

    SMS-बेस्ड 2FA के सपोर्ट से कई सिक्योरिटी चैलेंज सामने आती हैं। स्कैमर्स यूजर्स को एसएमएस कोड शेयर करने के लिए ट्रिक कर सकते हैं या उनके फोन नंबर का एक्सेस पाने करने के लिए 'सिम स्वैपिंग' अटैक के साथ स्पेसिफिक यूजर्स को टारगेट कर सकते हैं। X (पूर्व में ट्विटर) की तरह, गूगल भी SMS फ्रॉड पर नकेल कसना चाहता है, जहां स्कैमर्स कंपनियों को स्पेसिफिक नंबरों पर टेक्स्ट भेजने के लिए प्रॉम्प्ट करती हैं ताकि हर एक मैसेज डिलीवर होने पर पैसे मिल सकें।

    गूगल फिलहाल यूजर्स को SMS के बजाय फोन कॉल के जरिए कोड पाने करने की परमिशन देता है और ये फिलहाल साफ नहीं है कि क्या इस ऑप्शन को भी रिटायर कर दिया जाएगा। कंपनी आमतौर पर यूजर के स्मार्टफोन पर MFA के रूप में लॉगिन प्रॉम्प्ट डिस्प्ले करती है और यूजर्स लॉगिन प्रोसेस को पूरा करने के लिए एक बटन पर टैप कर सकते हैं। गूगल टाइम-बेस्ड वन टाइम पासवर्ड (TOTP) को भी सपोर्ट करता है जो पासवर्ड मैनेजर या गूगल ऑथेंटिकेटर जैसे ऐप्स पर सपोर्टेड है।

    यह भी पढ़ें: Boat की दो नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 2 हजार; प्रीमियम लुक के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स