Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iOS 19 Update: आईफोन यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स, कैमरा ऐप और Siri में होंगे बड़े बदलाव

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 04:30 PM (IST)

    Apple इन दिनों अपने आईफोन के लिए अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 19 पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि कंपनी जून में आयोजित होने वाले अपने एनुअल इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 में iPhone iPad और Mac के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश कर सकता है। टेस्टिंग के बाद कंपनी इसे सितंबर में iPhone 17 सीरीज में iOS 19 को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च करेगी।

    Hero Image
    WWDC 2025 में रिलीज होगा iOS 19

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने पिछले साल iOS 18 अपडेट को लॉन्च कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ iPhone यूजर्स को Apple Intelligence, नए कस्टमाइजेशन फीचर्स जैसे बड़े अपडेट मिले थे। इसके साथ ही अब भी कंपनी ने iOS 18 के कई फीचर्स अभी तक iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं किए हैं। कंपनी पूरी टेस्टिंग के बाद धीरे-धीरे इन्हें रिलीज कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 18 के फीचर रिलीज के साथ-साथ कंपनी इन दिनों iOS 19 की तैयारी भी कर रही है। उम्मीद है कि इसे एपल के एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC 2025 में रिलीज कर सकती है। इस सॉफ्टवेयर अपडेट में यूजर्स को पहले की तुलना में ज्यादा कैपेबल एआई फीचर्स ऑफर किए जा सकते हैं।

    iOS 19 Update: रिलीज टाइमलाइन

    Apple के पिछले ट्रेंड्स से यह तो साफ है कि कंपनी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 में iPhone, iPad और Mac के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश कर सकता है। एपल का यह इवेंट आमतौर पर जून में आयोजित किया जाता है। इस इवेंट में अपकमिंग iOS 19 के नए फीचर्स, बदलाव और अपग्रेड्स के बारे में जानकारी शेयर की जाएगी

    WWDC 2025 में आईओएस 19 के फीचर्स रिवील करन के बाद कंपनी डेवलपर्स और टेस्टर्स के लिए बीटा वर्जन लॉन्च करेगी। नए ओएस के फीचर्स की टेस्टिंग के बाद कंपनी iPhone 17 सीरीज के साथ सितंबर में iOS 19 को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक iOS 19 में भी फीचर्स धीरे-धीरे रोल आउट किए जाएंगे।

    iOS 19 Update: संभावित नए फीचर्स

    iOS 19 अपडेट को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स की माने तो iPhone के कैमरा ऐप में कुछ बदलाव हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी नया यूआई ला सकती है, जो काफी हद तक visionOS की तरह दिखेगा।

    इसके साथ ही iOS 19 के कैमरा ऐप में ट्रांसलूसेंट (अर्ध-पारदर्शी) मेनू हो सकता है। यह कैमरा कंट्रोल को पहले से और ज्यादा सहज बनाएगा। इसके साथ ही फोटो और वीडियो कैटगरी भी शामिल की जा सकती हैं। इससे यूजर्स अलग-अलग सेटिंग तक आसानी से पहुंच पाएंगे।

    रिपोर्ट्स की माने तो Siri को भी अपडेट किया जाएगा। इसे और अधिक स्मार्ट बनाने के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) का यूज किया जा सकता है। इसके लिए Siri को OpenAI के ChatGPT के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है। सिरी में पहले ये फीचर iOS 18.4 में शामिल किए जाने की उम्मीद है। लेकिन, अब यह अपडेट iOS 19 के साथ पेश किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: iOS 18.4 beta 2 रिलीज हुआ, आईफोन यूजर्स को मिलेगा Visual Intelligence, Apple Vision Pro ऐप और नए इमोजी