iOS 18.4 beta 2 रिलीज हुआ, आईफोन यूजर्स को मिलेगा Visual Intelligence, Apple Vision Pro ऐप और नए इमोजी
Apple ने iOS 18.4 का दूसरा बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे सिर्फ टेस्टिंग के लिए रोल आउट किया गया है। कंपनी को लेकर खबर है कि कंपनी इस हफ्ते के अंत तक इसका पहला पब्लिक बीटा रिलीज कर सकती है। यहां हम आपको आईओएस 18.4 के दूसरे बीटा वर्जन के लिए पेश किए जाने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने iOS 18.4 का दूसरा बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक हफ्ते पहले ही इसका पहला बीटा वर्जन पेश किया था। आईओएस के लेटेस्ट बीटा अपटेड रोल आउट से पता चलता है कि कंपनी ने अप्रैल में रोलआउट से पहले नए फीचर्स को टेस्ट कर रही है। यहां हम आपको iOS 18.4 beta 2 अपडेट के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर कर रहे हैं।
iOS 18.4 Beta 2 के नए फीचर्स
iOS 18.4 beta 2 फिलहाल सिर्फ टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। इस अपडेट के साथ iPhone यूजर्स को कई नए फीचर मिलेंगे। एपल ने फिलहाल इसका पब्लिक बीटा रिलीज नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि यह इसी हफ्ते रोल आउट हो सकता है। इस अपडेट का बिल्ड नंबर 22E5216h है।
iOS 18.4 beta 2 के सबसे हाइलाइटेड फीचर की बात करें तो यह आईफोन 15 प्रो मॉडल को मिलने वाला Visual Intelligence होगा। एपल ने इस फीचर को सबसे पहले iPhone 16 सीरीज के लिए रिलीज किया था, जो कि अब iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए भी उपलब्ध होगा। Visual Intelligence फीचर को कैमरा कंट्रोल बटन से एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर कैमरा की क्वालिटी को काफी गुना बढ़ा देगा।
प्रायोरिटी नोटिफिकेशन कस्टमाइजेशन
iOS 18.4 beta 1 में कंपनी ने Priority Notifications फीचर को पेश किया था। यह AI की मदद से जरूरी नोटिफिकेशन को प्रायोरिटी के साथ कस्टमाइज करता है। अब नए बीटा के साथ यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि किस ऐप के नोटिफिकेशन की प्रायोरिटी करनी है। इसके लिए सेटिंग ऐप में नया ऑप्शन जोड़ा गया है, जहां से यूजर्स सलेक्टेड ऐप की नोटिफिकेशन सलेक्ट कर पाएंगे।
कंट्रोल सेंटर में अपडेट
Apple ने Control Center के लिए अपडेट रिलीज किया है। यह खासकर Siri और Apple Intelligence फीचर के लिए है। अपडेट के बाद iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज के लिए Talk to Siri और Visual Intelligence के लिए टॉगल मिलेगा। इसके साथ ही iOS 18.1 के साथ दिया गया Type to Siri टॉगल को भी बरकरार रखा गया है।
Apple Vision Pro App
iOS 18.4 के साथ आईफोन यूजर्स को नया Apple Vision Pro ऐप भी मिलेगा। इस ऐप की मदद से Vision Pro यूजर्स पहले की तुलना में ज्यादा कंटेंट एक्सप्लोर करने के साथ-साथ डिवाइस को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए टिप्स भी बताए जाएंगे।
नए Emoji
iOS 18.4 के दूसरे बीटा वर्जन में एपल ने नए इमोजी को भी शामिल किया है। इन इमोजी में रूट वेजिटेबल, फेस, शोवेल, हार्प, स्पलेटर, लीफलेस ट्री और फिंगरप्रिंट शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें शार्क फ्लैग और सीरिया के फ्लैग को भी अपडेट किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।