Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Freedom Sale: 40 हजार के इस स्मार्टफोन को 8 हजार से भी कम में खरीदने का मौका

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 10 Aug 2018 11:17 AM (IST)

    Flipkart Big Freedom Sale में एलजी के स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है

    Flipkart Big Freedom Sale: 40 हजार के इस स्मार्टफोन को 8 हजार से भी कम में खरीदने का मौका

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Flipkart Big Freedom Sale 10 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट LG G7 ThinQ स्मार्टफोन पर मिलेगा। इस स्मार्टफोन को भारत में 39,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। अगर आपने सभी डिस्काउंट को अवेल कर लिया तो इस सेल में आप इसे 7,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG G7 ThinQ पर मिलने वाले ऑफर्स

    अगर, आप इस स्मार्टफोन को डिस्काउंटेड प्राइस में खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर 30,000 रुपये का बॉय-बैक ऑफर दिया जा रहा है। यानी अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदकर अगले 6 से 8 महीने में फ्लिपकार्ट से कोई अपग्रेडेड स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको यह रकम वापस कर दी जाएगी। इसके लिए 199 रुपये की बॉयबैक गारंटी पॉलिसी लेनी पड़ेगी। इसके साथ ही आपके पास अगर सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा। इस फोन को खरीदने से पहले आइए, जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में

    LG G7 ThinQ के फीचर्स

    इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच वाला डिस्प्ले दिया गया है जो नॉच फीचर के साथ आता है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080×3120 पिक्सल है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉन स्नैपड्रैगन 845 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। अब बात करते हैं फोन के कैमरा फीचर्स के बारे में। फोन के बैक पैनल में 16 मेगापिक्सल+ 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

    यह भी पढ़ें:

    Asus 13 अगस्त को लॉन्च करेगा खास तरह का स्क्रीनपैड और लैपटाप, जानें कीमत और फीचर्स

    Meizu 16 और Meizu 16 Plus आज होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक हर बात

    Airtel V-fiber पर 3 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड हाई स्पीड डाटा, जानें प्लान्स के बारे में