Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Big Diwali Sale 2019 में Rs 10,000 से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने का मौका

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 21 Oct 2019 01:08 PM (IST)

    Flipkart Big Diwali Sale आज से शुरू हो गई है और इस सेल में स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट व अन्य ऑफर्स की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं... ...और पढ़ें

    Big Diwali Sale 2019 में Rs 10,000 से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने का मौका

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Big Diwali Sale 2019 ने एक बार फिर बाजार में दस्तक दे दी है। आज यानि 21 अक्टूबर से शुरू हुई यह सेल 25 अक्टूबर तक चलेगी और इसमें आप लगभग हर कैटेगरी में शानदार डील्स का लाभ उठा सकते हैं। वहीं अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है। इस सेल में आपको 10,000 रुपये से कम बजट के स्मार्टफोन्स आकर्षक ऑफर्स व डील्स के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। Big Diwali Sale में Nokia 6.1 Plus, Realme 5, Redmi Note 7S अपनी मौजूदा कीमत से कम कीमत पर उपलब्ध हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flipkart Big Diwali Sale 2019 में अगर आप स्मार्टफोन की खरीदारी के लिए SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीदारी पर आप एक्सचेंज ऑफर व नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं। वहीं Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है। आप Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा ऑफ भी प्राप्त कर सकते हैं। 

    Redmi Note 7S: Flipkart Big Diwali Sale 2019 में आप Redmi Note 7S के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। वहीं 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल 9,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की ओरिजनल कीमत 11,999 रुपये है। 

    Nokia 6.1 Plus: इस स्मार्टफोन को Flipkart Big Diwali Sale 2019 में 8,999 रुपये में खरीद सकते है। इस फोन को पिछले साल 15,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। Qualcomm Snapdragon 636 Octacore प्रोेसेसर पर आधारित Nokia 6.1 Plus में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 

    Realme 5: भारतीय बाजार में कुछ महीने पहले ही लॉन्च किए गए Realme 5 को Flipkart Big Diwali Sale 2019 में 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन में एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा दी गई है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप और 5000एमएएच की बैटरी दी गई है।