Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL ने जियो ब्रॉडबैंड लॉन्च से पहले ही छेड़ी जंग, 99 रुपये में 45GB डाटा किया ऑफर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jun 2018 06:32 PM (IST)

    BSNL ने पेश किए चार नए प्लान, 99 रुपए में मिलेगा 45 जीबी डाटा

    BSNL ने जियो ब्रॉडबैंड लॉन्च से पहले ही छेड़ी जंग, 99 रुपये में 45GB डाटा किया ऑफर

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। बीएसएनएल ने भारत में अपने नए प्लान के साथ ब्रॉडबैंड टैरिफ के क्षेत्र में वॉर शुरू करने की तैयारी कर ली है। न सिर्फ टेलिकॉम क्षेत्र में बल्कि अब ब्रॉडबैंड क्षेत्र में भी बीएसएनएल जियो के सामने बड़ा प्रतिस्पर्धी बनकर निकला है। बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए नए प्लान्स के अंर्तगत 45GB डाटा प्रति महीना मात्र 99 रुपये की कीमत पर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो को मिला बड़ा प्रतिस्पर्धी: वहीं, खबर यह भी है की जियो अपने ब्रॉडबैंड सेवाएं भी जल्द शुरू कर सकता है। ऐसे समय में ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार जियो को बड़ा सेटबैक मिला है। रिपोर्ट के अनुसार जियो की डाटा स्पीड में गिरावट देखने को मिली है। यह मानकर की जियो के FTTH ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च होने वाले हैं बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड टैरिफ वॉर का नया अध्याय शुरू कर दिया है।

    ब्रॉडबैंड प्लान डिटेल्स: बीएसएनएल ने 4 नए नॉन-FTTH ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इसमें यूजर्स को 45GB से 600GB तक डाटा मिलेगा। BBG ULD कॉम्बो ब्रॉडबैंड प्लान्स के नाम से आए इनमें से कुछ प्लान्स वॉयस- कॉम्बो इनबिल्ट हैं। इससे यूजर्स के लिए यह और खास हो जाता है। इसमें 99 रुपये के प्लान में 45GB प्रति महीने मिलता है। इस सेगमेंट में इनका उच्चतम प्लान 399 रुपये का है। इसमें प्रति महीने 600GB डाटा मिलता है।

    बता दें, ये सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स 20Mbps की स्पीड प्रदान करेंगे। प्लान में मिलने वाले GB का इस्तेमाल होने के बाद स्पीड 1Mbps तक कम हो जाएगी। जानते हैं प्लान डिटेल्स:

    • 99 रुपये: 1.5GB प्रति दिन 20Mbps की स्पीड के साथ (FUP के बाद 1Mbps स्पीड)
    • 199 रुपये: 5GB प्रति दिन 20Mbps की स्पीड के साथ (FUP के बाद 1Mbps स्पीड)
    • 299 रुपये: 300GB डाटा प्रति दिन (10GB प्रति दिन 20Mbps स्पीड के साथ) (FUP के बाद 1Mbps स्पीड)
    • 399 रुपये: 600GB प्रति दिन (20GB प्रति दिन 20Mbps स्पीड के साथ) (FUP के बाद 1Mbps स्पीड)

    यह भी पढ़ें:

    Vivo V9 Youth Review: यूथ को कितना लुभाएगा यह सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन, जानिए यहां

    आधार को ऑनलाइन इस तरह घर बैठे कर सकते हैं अपडेट, पढ़ें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    गूगल क्रोम आपको बताएगा की आपका पासवर्ड हैक हुआ या नहीं, पढ़ें कैसे आएगा काम