Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो और एयरटेल को टक्कर देने BSNL 198 रुपये में दे रहा 42GB डाटा प्लान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jul 2018 08:02 AM (IST)

    BSNL डाटा सेंट्रिक प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान को जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए अपडेट किया गया है

    जियो और एयरटेल को टक्कर देने BSNL 198 रुपये में दे रहा 42GB डाटा प्लान

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बदलाव किए हैं। कंपनी 198 रुपये के प्लान में 1 जीबी की जगह 1.5 जीबी उपलब्ध करा रही है। यह प्लान केवल तमिलनाडू और चेन्नई सर्कल में उपलब्ध होगा। यह एक डाटा सेंट्रिक प्लान है। इस प्लान को जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए अपडेट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें 198 रुपये के प्लान के बारे में:

    इस प्लान के तहत यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दे रहा है। इसकी वैधता को 24 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया गया है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 42 जीबी डाटा दिया जाएगा। इससे पहले तक कंपनी इस प्लान में केवल 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दे रही थी। यह एक डाटा सेंट्रिक प्लान है तो इसमें वॉयस कॉल्स समेत एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है। इस प्लान के साथ फ्री सिग्नेचर कॉलर ट्यून दी जा रही है। इस प्लान को रिचार्ज करने के लिए यूजर्स को C-Top-Up या वेब पोर्टल पर जाना होगा।

    इसके साथ ही कंपनी ने 155 रुपये का प्लान भी रिवाइज किया है। इस प्लान में पहले 17 दिनों के लिए 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा था। अब इसमें समान वैधता के साथ 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान को भी C-Top-Up, सेल्फ-केयर पोर्टल या वेब पोर्टल से रिचार्ज कराना होगा।

    एयरटेल और जियो से सीधी टक्कर:

    एयरटेल 199 रुपये में 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दे रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल-एसटीडी) भी दी जा रही हैं। इस प्लान में नेशनल रोमिंग भी अनलिमिटेड दी गई है। वहीं, 100 लोकल और एसटीडी एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 39.2 जीबी डाटा दिया जाएगा।

    जियो 198 रुपये में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दे रही है। साथ ही साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल-एसटीडी) भी दी जा रही हैं। वहीं, 100 लोकल और एसटीडी एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 56 जीबी डाटा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    Honor 9N आज भारत में होगा लॉन्च, बजट कीमत में ड्यूल रियर कैमरा होगा खासियत

    जून महीने में सैमसंग ने मचाया धमाल: TOP 5 में सैमसंग के 3 स्मार्टफोन्स शामिल, iPhone बाहर

    एक बार फिर टली वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस की भारत लॉन्चिंग, जानें कारण 

     

    comedy show banner