Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून महीने में सैमसंग ने मचाया धमाल: TOP 5 में सैमसंग के 3 स्मार्टफोन्स शामिल, iPhone बाहर

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jul 2018 11:46 AM (IST)

    साउथ कोरिया की निर्माता कंपनी सैमसंग के Galaxy J6 स्मार्टफोन को जून महीने में यूजर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किया है।

    जून महीने में सैमसंग ने मचाया धमाल: TOP 5 में सैमसंग के 3 स्मार्टफोन्स शामिल, iPhone बाहर

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। साउथ कोरिया की निर्माता कंपनी सैमसंग के Galaxy J6 स्मार्टफोन को जून महीने में यूजर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जून महीने में टॉप 20 स्मार्टफोन्स में Galaxy J6 यूजर्स की पहली पसंद रहा। यहां खास बात ये है कि इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर भी Galaxy J6 का 64 जीबी वैरियंट शामिल है। इस सूची में OnePlus 6 छठे स्थान पर है। टॉप 20 में एप्पल का एक भी स्मार्टफोन शामिल नहीं है। हम आपको टॉप 20 में से टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy J6

    सैमसंग गैलेक्सी J6 में 5.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 X 1480 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। जून महीने में यह फोन यूजर्स की पहली पसंद रहा।

    Xiaomi Note 5 Pro

    Xiaomi Note 5 Pro में भी 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। फोन में पॉवर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। शाओमी के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स में से एक Xiaomi Note 5 Pro को यूजर्स ने काफी पसंद किया है। टॉप 5 लिस्ट में ये दूसरे स्थान पर है।

    Samsung Galaxy J8 2018

    फोन में 6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1480 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 15 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, इसमें 16मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है। फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 पर रन करता है। Samsung Galaxy J8 2018 ने Vivo V9 को पिछाड़ कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

    Vivo V9

    Vivo V9 में 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। जबकि इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। फोन में 3260 एमएएच की बैटरी लगी है। Vivo V9 तीसरे स्थान से गिर कर जून महीने में चौथे स्थान पर आ गया है।

    Samsung Galaxy A6 Plus

    फोन में 6 इंच का सुपर AMOLED एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन 3/4 जीबी रैम और 32/64 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन से भी कम कीमत में खरीदें ये 5 LED TV, कीमत 10000 रुपये से भी कम

    10,000 रुपये से कम कीमत में इन 4 स्मार्टफोन्स में मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप

    Oppo Find X Vs Samsung Galaxy S9: फीचर्स और कीमत में कौन है सबसे बेहतर 

    comedy show banner