Honor 9N आज भारत में होगा लॉन्च, बजट कीमत में ड्यूल रियर कैमरा होगा खासियत
स्मार्टफोन बाजार में आज दो हैंडसेट लॉन्च होने वाले हैं, जानें इनके संभावित फीचर्स और कीमत
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हुआवे के सब-ब्रैंड हॉनर आज भारत में बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन Honor 9N लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा Xiaomi Mi A2 को भी आज ग्लोबली लॉन्च किया जाना है। इस पोस्ट में हम आपको इन दोनों के संभावित फीचर्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।
Honor 9N और Xiaomi Mi A2 की कीमत:
Honor 9N को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग फ्लिपकार्ट से देखी जा सकेगी। खबरों की मानें तो इस फोन को 20,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1288 रोमानियन लियू यानी करीब 22,200 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1424 रोमानियन लियू यानी करीब 24,600 रुपये होने की उम्मींद है।
Honor 9N में क्या होगा खास:
इस फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया होगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2280 होगा। इसमें आईफोन एक्स जैसा नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होने की उम्मीद है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करेगा। Honor 9N किरीन 659 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इस फोन के 64 और 128 जीबी से लैस दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं। इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए यूजर्स 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया होगा। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियरि कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है।
Xiaomi Mi A2 के संभावित फीचर्स:
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल होगा। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 4 जीबी रैम के साथ तीन मेमोरी वेरिएंट 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में उतारा जा सकता है। स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3010 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस यूएसबी और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।