Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो को टक्कर देने BSNL दे रही 100Mbps पर 3000GB डाटा, जानें प्लान डिटेल्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jul 2018 07:39 AM (IST)

    BSNL समान कीमत में ज्यादा FUP डाटा उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने यह कदम जियो के गीगाफाइबर लॉन्च करने के बाद उठाया है

    जियो को टक्कर देने BSNL दे रही 100Mbps पर 3000GB डाटा, जानें प्लान डिटेल्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो ने गीगाफाइबर लॉन्च कर ब्रॉडबैंड सेक्टर में प्राइस वॉर शुरू कर दी है। जियो को टक्कर देने बीएसएनएल ने अपने FTTH प्लान्स में बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपने प्लान्स में कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स दिए हैं। कंपनी समान कीमत में ज्यादा FUP डाटा उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने यह कदम जियो के गीगाफाइबर लॉन्च करने के बाद उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी अपने 4 फाइबर ब्रॉडबैंड 3,999, 5,999, 9,999 और 16,999 रुपये के प्लान्स में ज्यादा डाटा उपलब्ध करा रही है। जानें इन प्लान्स के बारे में:

    1. Fibro Combo ULD 3999 प्लान में 300GB की जगह 500GB डाटा प्रति महीने 50Mbps पर दिया जा रहा है। FUP खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 4Mbps तक घट जाती है।
    2. Fibro Combo ULD 5999 प्लान में 60Mbps स्पीड पर 1000GB डाटा प्रति महीने दिया जा रहा है। इस प्लान में पहले 400GB डाटा 30Mbps पर दिया जाता था।
    3. Fibro Combo ULD 9999 प्लान के तहत यूजर्स को 80Mbps की स्पीड पर 2TB डाटा प्रति महीने दिया जा रहा है। इसमें पहले 50Mbps की स्पीड पर 600GB डाटा दिया जाता था।
    4. Fibro Combo ULD 16999 प्लान के तहत यूजर्स को 100Mbps की स्पीड पर 3TB डाटा प्रति महीने दिया जा रहा है। इसमें पहले 100Mbps की स्पीड पर 800GB डाटा दिया जाता था।

    जानें जियो गीगाफाइबर फाइबर टू द होम (FTTH) के बारे में:

    कंपनी के दावे के मुताबिक, Jio GigaFiber अन्य कंपनियों की ब्रॉडबैंड सेवा से काफी अलग होगा। जियो के गीगाफाइबर में कंपनी ऑप्टिकल फाइबर के जरिए लोगों के घरों में ही सिस्टम इंस्टॉल करेगी, जिससे डाटा लॉस नहीं होगा और यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद मिलेगा। कंपनी ने इसे फाइबर टू द होम (FTTH) सेवा का नाम दिया है।

    1100 शहरों में एक साथ होगा लॉन्च:

    Jio GigaFiber को देशभर के 1100 शहरों में एक साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका सीधा असर बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा पर पड़ेगा। जियो गीगाफाइबर यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड से डाटा उपलब्ध कराएगी। जियो गीगा फाइबर की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन के आधार पर सेवा भी चालू की जाएगी।

    यह भी पढ़ें:

    Nokia 3.1 और हाल ही में लॉन्च हुए Oppo A3s पर मिल रहा है डिस्काउंट, जानें ऑफर्स

    BlackBerry KEY2 भारत में हुआ लॉन्च, वनप्लस 6 से होगा सीधा मुकाबला

    Sony Xperia XZ3 और Xiaomi Mi A2 के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास

     

    comedy show banner