Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर टली वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस की भारत लॉन्चिंग, जानें कारण

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jul 2018 07:40 AM (IST)

    सरकार यह जानना चाहती है कि कंपनी यूजर्स का डाटा कैसे स्टोर करेगी। साथ ही इस सर्विस को कैसे इस्तेमाल करेगी

    एक बार फिर टली वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस की भारत लॉन्चिंग, जानें कारण

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस को भारत में लॉन्च करने के लिए टेस्टिंग कर चुका है। लेकिन फिर भी इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार इस स्रविस को लेकर अभी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुई है। सरकार यह जानना चाहती है कि कंपनी यूजर्स का डाटा कैसे स्टोर करेगी। साथ ही इस सर्विस को कैसे इस्तेमाल करेगी। सरकार ने इस सर्विस के लिए वॉट्सऐप और इसके पार्टनर बैंकों से जानकारी मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस में और हो सकती है देरी:

    सरकार के इस कदम से इस सर्विस को लॉन्च करने में और देर हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से कहा है कि इस फीचर को लॉन्च करने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि क्या वॉट्सऐप का पेमेंट फीचर यूपीआई ट्रांजेक्शन की गाइडलाइन्स को अच्छे से फॉलो करता है कि नहीं।

    वॉट्सऐप को हो रहा नुकसान:

    सरकार के इस कदम से वॉट्सऐप को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेटीएम और गूगल तेज जैसी अन्य पेमेंट सर्विस प्रदान करन वाली कंपनियां काफी तेजी से अपना यूजरबेस बढ़ा रही हैं। ऐसे में वॉट्सऐप अपनी पेमेंट सर्विस के लिए बिजनेस यूजर्स को आकर्षित करने में अपने प्रतियोगियों की तुलना में पिछड़ रहा है।

    इस सर्विस के लिए कंपनी ने अपनी प्राइवसी पॉलिसी में बदलाव किए थे। नई सेवा शर्तो के मुताबिक, पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करते समय वाट्सएप आपकी कुछ अतिरिक्त जानकारियां लेगा। इसके मुताबिक, ‘जब भी आप इसके माध्यम से पैसा भेजेंगे या मंगाएंगे, तारीख और समय समेत अन्य जानकारियां दर्ज की जाएंगी। कंपनी यूजर से हर वो जानकारी लेगी, जिसकी जरूरत भुगतान प्रक्रिया को सुरक्षित तरीके से पूरा करने में होगी। दुनियाभर में वॉट्सऐप के डेढ़ अरब से ज्यादा यूजर हैं। भारत में इस मैसेजिंग एप के यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें:

    iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर, 6 महीने में भारत में बैन हो सकते हैं एप्पल के फोन

    जियो को चुनौती देने के लिए आइडिया ने लॉन्च किया लंबी वैलिडिटी वाला प्लान

    सैमसंग लाएगा दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, कीमत कर देगी हैरान

     

    comedy show banner