BSNL 299 रुपये में दे रहा 1.5GB डाटा प्रतिदिन समेत वॉयस कॉलिंग बेनिफिट, पढ़ें प्लान डिटेल्स
BSNL के इस प्लान को सभी सर्कल्स में लागू कर दिया गया है। इसकी कीमत 299 रुपये है और इसकी वैधता 30 दिन है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की है। इस प्लान का नाम BB BSNL CUL है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 8 Mbps की स्पीड पर 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसे सभी सर्कल्स में लागू कर दिया गया है। इसकी कीमत 299 रुपये है और इसकी वैधता 30 दिन है। डाटा के अलावा कंपनी ने इस प्लान में कॉलिंग भी उपलब्ध कराई है।
BB BSNL CUL प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान में यूजर्स को बीएसएनएल के नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 फ्री मिनट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही हर रात और हर रविवार को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं, 300 मिनट को केवल सोमवार से शनिवार सुबह 6:00 से रात 10:30 तक ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने इस प्लान के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया है। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसकी डीटेल्स देखी जा सकती हैं।
Enjoy 1.5 GB data per day at 8 Mbps, Unlimited on-net calling and 300 minutes of off-net calling at a mind-blowing price of Rs. 299 only. Hurry, grab the offer now! For more details, Click: https://t.co/0VyCJW5rUN pic.twitter.com/kNBc7yTaZO
— BSNL India (@BSNLCorporate) 15 January 2019
BSNL ने 399 रुपये का प्लान किया रिवाइज:
BSNL ने अपना 399 रुपये का प्लान रिवाइज किया है। पहले इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती थी। इसकी वैधता 74 दिनों की है। लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान में डाटा को बढ़ा दिया है। खबरों की मानें तो कंपनी ने इस प्लान में बदलाव अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने और जियो को टक्कर देने के लिए किया है। यहां पढ़ें प्लान की डिटेल्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।