Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस के 11000 रुपये के फोन को मात्र 999 रुपये में खरीदने का मौका, जानें क्या है ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jul 2018 07:25 AM (IST)

    अगर आप सस्ती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो पढ़ें यह खबर

    आसुस के 11000 रुपये के फोन को मात्र 999 रुपये में खरीदने का मौका, जानें क्या है ऑफर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Asus ZenFone Max Pro M1 स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस फोन के दोनों वेरिएंट यानी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की बिक्री शुरु की जाएगी। इसके अलावा अमेजन इंडिया से ओप्पो रियलमी 1 को खरीदा जा सकता है। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asus ZenFone Max Pro M1 की कीमत:

    Asus ZenFone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन का एक और वेरिएंट जल्द भारत में लॉन्च होने जा रहा है। इसकी कीमत 14,999 रुपये हो सकती है।

    Asus ZenFone Max Pro M1 के ऑफर्स:

    इस फोन के 10,999 रुपये के वेरिएंट को मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 999 रुपये में मिल सकता है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई समेत एसबीआई के कार्ड पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर 4 जीबी रैम वेरिएंट की बात करें तो इस पर 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

    Oppo RealMe1 की कीमत:

    RealMe1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।

    Oppo RealMe1 के ऑफर्स:

    इस फोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट फिलहाल उपलब्ध नहीं है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसे 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। इस फोन को अपने पुराने फोन से एक्सचेंज करने पर यूजर्स को 8,693 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Mi Max 3 के फीचर्स हुए लीक, बजट रेंज में इस स्मार्टफोन को देगा टक्कर

    Vivo Nex S आज भारत में होगा लॉन्च, डाटा और कैशबैक समेत मिल रहे कई ऑफर्स

    Instagram ने यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए जोड़े नए फीचर्स