Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Nex S पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आज भारत में होगा लॉन्च, जानें ऑफर्स और फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jul 2018 11:05 AM (IST)

    Vivo Nex Sकी खासियत इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा है

    Vivo Nex S पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आज भारत में होगा लॉन्च, जानें ऑफर्स और फीचर्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Vivo Nex स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था जिसके बाद आज इसे भारत में लॉन्च किया जाना है। इस फोन की खासियत इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। फोन में बेजल-लेस स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.24 फीसद है। चीन में इस फोन के दो वेरिएंट Nex A और Nex S लॉन्च किए गए। अमेजन इंडिया पर Vivo Nex के लॉन्चिंग पेज पर केवल Nex S वेरिएंट को लॉन्च करने की बात लिखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Nex S के लॉन्च ऑफर्स:

    इस फोन के साथ अमेजन इंडिया पर कई लॉन्च ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यूजर्स को 1,000 रुपये का कैशबैक और 6 महीने की मैन्यूफैक्चर वारंटी दी जा रही है। इस फोन के लिए यूजर्स दोपहर 1 बजे से प्री-बुकिंग कर पाएंगे। खबरों के मुताबिक, इस फोन की कीमत 48,990 रुपये होगी। हालांकि, अमेजन पर दी गई जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 40,990 से 49,990 रुपये के बीच हो सकती है। इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरदीने पर अतिरिक्त 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई, जियो का डाटा ऑफर. वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर कैशबैक भी दिया जाएगा।

    Vivo Nex S के वेरिएंट और कीमत:

    चीन में इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 4498 चीनी युआन यानी करीब 47,400 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 4998 चीनी युआन यानी करीब 54,600 रुपये है। भारत में कौन-सा वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    Vivo Nex S के फीचर्स:

    यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ Funtouch OS 4.0 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2316 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.3:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 प्राइमरी सेंसर और 4 एक्सिस ओआईएस के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0 पोर्ट और ओटीजी सपोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    Nokia X5 Vs Realme1 Vs Honor 7A: बजट रेंज में कौन है बेहतर, पढ़े कम्पैरिजन

    Instagram ने यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए जोड़े नए फीचर्स

    Xiaomi Mi Max 3 के फीचर्स हुए लीक, बजट रेंज में इस स्मार्टफोन को देगा टक्कर