Move to Jagran APP

Apple iPhone 11 का फाइनल डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल रियर कैमरे समेत ये होंगे खास फीचर्स

Apple iPhone 11 को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस नए iPhone में आपको कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

By Harshit HarshEdited By: Published: Sun, 05 May 2019 08:12 PM (IST)Updated: Mon, 06 May 2019 04:59 PM (IST)
Apple iPhone 11 का फाइनल डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल रियर कैमरे समेत ये होंगे खास फीचर्स
Apple iPhone 11 का फाइनल डिजाइन हुआ लीक, ट्रिपल रियर कैमरे समेत ये होंगे खास फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Apple iPhone सीरीज के अगले डिवाइस का कॉन्सेप्ट डिजाइन की तस्वीर सामने आ गई है। कुछ महीने पहले भी iPhone 11 के बारे में कुछ जानकारियां लीक हुई थी। इस तस्वीर में फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट और Apple के लोगो के साथ देखा जा सकता है। इस सप्ताह ही Google अपने Pixel सीरीज के दो फ्लैगशिप डिवाइस Pixel 3a और 3a XL को लॉन्च करेगा। Pixel 3a और 3a XL के अलावा OnePlus 7 और 7 Pro को भी 14 मई को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में प्रीमियम स्मार्टफोन लवर्स के लिए iPhone 11 का इंतजार करना मुश्किल लग रहा है।

loksabha election banner

जर्मन ग्राफिक्स डिजाइनर Hasan Kaymak ने iPhone 11 की तस्वीर को पोस्ट किया है। इस तस्वीर में iPhone 11 के आकर्षक डिजाइन को देखा जा सकता है। इस नए iPhone के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा बदले हुए डिजाइन के साथ ही देखा जा सकता है। आपको बता दें कि अब तक iPhone के किसी भी डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा नहीं दिया गया है। पिछले दिनों लीक हुई जानकारी की मानें तो iPhone 11 और 11 Max में यह ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। iPhone 11 को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone X को Amazon Summer Sale में कम कीमत में खरीदने के लिए खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

कुछ दिन पहले ही Apple के एनलिस्ट Kuo ने इस बात का खुलासा किया था कि iPhone 11 और iPhone 11 Max में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसका सेंसर 12+12+12 मेगापिक्सल दिया जा सकता है। जबकि, सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल के सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। रियर कैमरे कि बात करें तो प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस हो सकता है, सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का 2x जूम वाला टेलीफोटो लैंस हो सकता है। जबकि, तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लैंस हो सकता है। जबकि, पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक 3D ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर दिया जा सकता है।

Image Source: Concept of the iPhone 11 and 11 Max which showcases it’s a stunningly beautiful design. (Designed by DBHK-Hasan Kaymak Innovations in Kassel, Germany)

iPhone 11 के बेस वेरिएंट में 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। जबकि इसमें ट्रिपल रियर कैमरे की जगह ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके बैक में 12+12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें अन्य दो वेरिएंट की तरह ही 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया जा सकता है। iPhone 2019 सीरीज टू-वे वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। जिसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की मदद से AirPods को भी चार्ज किया जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें:

Amazon Summer Sale: इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा है बेस्ट ऑफर, देखें पूरी लिस्ट

Airtel Thanks: इन प्लान में हर यूजर्स को मिल रहा है फ्री Netflix, Amazon Prime सब्सक्रिप्शन

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.