Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! Airtel ने दिया यूजर्स को होली गिफ्ट, रुकेगी डेली डेटा की बर्बादी; मिलेगा एक्ट्रा फायदा

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 07:07 PM (IST)

    Airtel New Plan एयरटेल में यूजर्स को डेटा रोलओवर फीचर का लाभ लेने के लिए 59 रुपये का प्लान खरीदना होगा। नए प्लान के जरिए यूजर्स सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर पाएंगे। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो अपने डेली डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

    Hero Image
    Airtel New Plan: एयरटेल का 59 रुपये वाला प्लान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी के नए प्लान की कीमत 59 रुपये है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अपने डेली डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। नए प्लान के जरिए यूजर्स सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान के साथ एयरटेल उन टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हो जाएगा, जो अपने ग्राहकों को डेटा रोलओवर की सुविधा देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल का 59 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

    एयरटेल में यूजर्स को डेटा रोलओवर फीचर का लाभ लेने के लिए 59 रुपये का प्लान खरीदना होगा। इस प्लान के साथ यूजर्स सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर पाएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को पूरे हफ्ते का बचा हुआ डेटा वीकेंड पर यूज करने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स रविवार को रात 12 बजे तक की डेटा यूज कर पाएंगे। 12 बचे बार सोमवार के बाद से डेली डेटा शुरू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Airtel: ये है एक साल की वैलिडिटी वाला एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान, मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

    Telecom Talk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह डेटा रोलओवर प्लान सिर्फ उन एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो अनलिमिटेड वॉयस पैक के साथ डेली डेटा बेनिफिट का इस्तेमाल करते हैं। एयरटेल ने डेटा रोलओवर फीचर को सीधे अपने अनलिमिटेड प्लान में नहीं जोड़ा है। बल्कि कंपनी ने इसे ऐड-ऑन पैक के रूप में पेश किया है। इस सर्विस का बेनिफिट लेने के लिए यूजर्स को अलग से पैक खरीदना होगा।

    यह भी पढ़ें: Airtel Cheapest Plan: ये है 28 दिन की वैलिडिटी वाला एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान, जानें बेनिफिट्स

    फिलहाल हरियाणा और नॉर्थ ईस्ट में मिलेगा फायदा

    एयरटेल का यह प्लान फिलहाल सिर्फ हरियाणा और नॉर्थ ईस्ट सर्कल के प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कंपनी जल्द ही इसे अन्य सर्कल के लिए पेश कर सकती है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी फिलहाल इस प्लान की टेस्टिंग कर रही है। एयरटेल की ओर से भी इस प्लान को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें: ...तो क्या बिक जाएगा Chrome? गूगल का दबदबा घटेगा, बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया!