Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel: ये है एक साल की वैलिडिटी वाला एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान, मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 03:30 PM (IST)

    अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं। तो हम यहां आपको कंपनी के सबसे सस्ते प्लान के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स दिए जाते हैं। साथ ही फ्री कॉलर ट्यून जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी इस प्लान में ऑफर किए जाते हैं।

    Hero Image
    Airtel के इस सस्ते प्लान में मिलती है एक साल की वैलिडिटी।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एयरटेल अपने ग्राहकों को कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है। इन प्लान्स में ग्राहकों को उनकी अलग-अलग जरूरत के हिसाब से बेनिफिट्स दिए जाते हैं। एयरटेल अपने पोर्टफोलियो में कई वैल्यू प्लान्स भी ऑफर करता है। फिलहाल हम यहां आपको कंपनी एक साल की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। कंपनी के पास मौजूद प्लान 2,000 रुपये से भी कम का है। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल का 1849 रुपये वाला प्लान

    दरअसल हम यहां एयरटेल के 1849 रुपये वाले प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स दिए जाते हैं। ये प्लान 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 3600 SMS ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इसमें डेटा बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में ये प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है, जिन्हें अपने सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखना हो या जो डेटा के लिए Wi-Fi जैसे किसी दूसरे सोर्स या सिम का इस्तेमाल करते हैं।

    एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 3 महीने के लिए फ्री में Apollo 24|7 Circle और हर महीने फ्री में कॉलर ट्यून दिया जाता है। आपको बता दें कि 3600 SMS की लिमिट के बाद ग्राहकों को लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये प्रति SMS चार्ज किया जाएगा।

    एयरटेल का 2249 रुपये वाला प्लान

    अगर आप सालभर की वैलिडिटी के साथ थोड़ा डेटा भी चाहते हैं। तो एयरटेला का 2249 रुपये वाला प्लान आपके लिए सही रहेगा। ये प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स ऑफर किए जाते हैं। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को 3600 SMS भी दिया जाता है।

    खास बात ये है कि इसमें 30GB डेटा भी ग्राहकों को मिलता है। यानी अगर इमरजेंसी की जरूरतों के लिए थोड़ा डेटा रखना चाहते हैं तो ये प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा। इसके अलावा प्लान में ऊपर वाले प्लान की ही तरह 3 महीने के लिए फ्री में Apollo 24|7 Circle और हर महीने फ्री में कॉलर ट्यून भी दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें: जुबानी जंग: मस्क ने ChatGPT को खरीदने का दिया ऑफर, ऑल्टमैन बोले- एक्स को बेचना है तो बताओ