Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुबानी जंग: मस्क ने ChatGPT को खरीदने का दिया ऑफर, ऑल्टमैन बोले- एक्स को बेचना है तो बताओ

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 01:29 PM (IST)

    Elon Musk और OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। मस्क ने OpenAI को खरीदने का प्रपोजल कंपनी के बोर्ड के सामने रखा है। इस पर सैम ऑल्टमैन का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा हम ओपनएआई को बेचने के लिए नहीं बल्कि एक्स को खरीदने के लिए तैयार हैं। आइए समझते हैं पूरा मामला।

    Hero Image
    मस्क और ऑल्टमैन एक दूसरे को ऑफर दे रहे हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्पेक्सएक्स और एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क चैटजीपीटी मेकर OpenAI को खरीदना चाहते हैं। मस्क ने प्लेटफॉर्म को खरीदने के लिए 97.4 बिलियन डॉलर देने की बात कही है। यह प्रपोजल मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के माध्यम से सोमवार को OpenAI के बोर्ड के सामने रखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने भी एलन मस्क को एक डील ऑफर की है, जिससे दोनों के बीच फिर से तीखी नोकझोंक बढ़ गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

    मस्क ने दिया ऑल्टमैन को ऑफर

    द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, एलन मस्क 97.4 बिलियन डॉलर की रकम चुकाकर ओपनएआई को खरीदना चाहते हैं। उनकी तरफ से ओपनएआई के बोर्ड के सामने यह ऑफर रखा गया है। मस्क के इन्वेस्टमेंट ग्रुप की तरफ से चैटजीपीटी मेकर को ऑफिशियली यह ऑफर दिया गया है। हालांकि, ओपनएआई ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।

    सैम ऑल्टमैन का पलटवार

    सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के ऑफर को खारिज कर दिया है और उल्टा मस्क को ही एक डील ऑफर कर दी है। ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा "नहीं, धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम एक्स (पूर्व में ट्विटर) को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीद लेंगे'।

    ऑल्टमैन के जवाब पर फिर से मस्क की प्रतिक्रिया आई, उन्होंने ऑल्टमैन को धोखेबाज बताया और इसे 'स्कैम ऑल्टमैन' नाम दिया।

    रिपोर्ट के अनुसार, मस्क के इस ऑफर का xAI के साथ-साथ वैलोर इक्विटी पार्टनर्स, बैरन कैपिटल, एटराइड्स मैनेजमेंट, वी कैपिटल और एंडेवर के सीईओ एरी इमानुएल सहित कई इन्वेस्टर्स सपोर्ट कर रहे हैं।

    मस्क क्यों खरीदना चाहते हैं OpenAI?

    एलन मस्क OpenAI के फाउंडिंग मेंबर रहे हैं। मस्क ने 2015 में ऑल्टमैन के साथ मिलकर ओपनएआई की स्थापना की थी, जो 2019 में मस्क के कंपनी छोड़ने से पहले एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन थी। इससे अलग होने के बाद मस्क कई बार इस पर सवाल खड़े कर चुके हैं।

    मस्क का मानना है कि इसे नॉन-प्रॉफिट कंपनी के रूप में शुरू किया गया था, लेकिन ओपनएआई ने इसे लाभ कमाने वाली कंपनी बनाकर और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी करके अपने मूल मिशन को धोखा दिया है।

    यह भी पढ़ें- 3000 रुपये सस्ता मिल रहा POCO X7 Pro स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलता है 12GB तक की रैम