Jio vs Airtel: ये हैं फ्री Netflix और Amazon Prime के साथ आने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स
आजकल OTT ऐप्स के जरिए ही लोगों एक्सक्लूसिव शो और मूवीज देखना पसंद करते हैं। हालांकि काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये प्लान्स अलग से खरीदना पसंद नहीं होता। क्योंकि ऐसे लोग ज्यादा इन ऐप्स को पसंद नहीं करते। लेकिन अच्छी बात ये है कि एयरटेल और जियो के कुछ ऐसे प्लान्स हैं जिनमें नेटफ्लिक्स और प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। काफी सारे लोग ऐसे हैं जो OTT प्लेटफॉर्म्स पर रेगुलरली नहीं जाते हैं। ऐसे में उन्हें प्लान्स अलग से खरीदना रास नहीं आता। हालांकि, काफी सारे मोबाइल प्रीपेड प्लान्स ऐसे भी हैं, जिनमें दो बड़े OTT ऐप्स Netflix और Prime फ्री में मिलते हैं। यानी ग्राहकों को ऐसे रिचार्ज प्लान्स में कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट दोनों का मजा एक साथ मिलता है। आइए जानते हैं ऐसे प्लान्स के बारे में।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स का एक महीने का सब्सक्रिप्शन आपको 149 रुपये का पड़ेगा। जबकि अमेजन प्राइम के (मंथली सब्सक्रिप्शन) की कीमत 299 रुपये है। हालांकि, रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ही कई प्रीपेड प्लान्स अलग-अलग प्राइस रेंज में ऑफर करते हैं जो फ्री नेटफ्लिक्स और अमेजन सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
फ्री नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के साथ जियो के प्रीपेड प्लान्स
जियो का 1,299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो का 1,299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड के साथ नेटफ्लिक्स मोबाइल का फ्री एक्सेस ऑफर करता है। इसके अलावा, ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा, रोज 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेली 100 SMS ऑफर करता है।
जियो का 1799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
ये प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा, रोज 3GB 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100 SMS ऑफर करता है। इसके अलावा, कस्टमर्स नेटफ्लिक्स (बेसिक), जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड के फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा भी उठा सकते हैं।
जियो का 1029 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
जियो का 1029 रुपये वाला प्लान 84 दिनों के लिए अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इसके अलावा, ये 84 दिनों की वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा, डेली 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100 SMS ऑफर करता है। दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इनमें जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड सब्सक्रिप्शन शामिल हैं।
फ्री नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के साथ एयरटेल प्रीपेड प्लान्स
एयरटेल का 838 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल का ये प्रीपेड प्लान 84 दिनों के लिए एक फ्री अमेजन सब्सक्रिप्शन बंडल करता है। दूसरे बेनिफिट्स में अनलिमिटेड 5G डेटा, 3GB 4G डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100 SMS शामिल हैं। इसके अलावा, यूजर्स को 56 दिनों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम प्ले, हेलोट्यून्स और अपोलो 24/7 का फ्री एक्सेस भी इस प्लान में मिलता है।
एयरटेल का 1199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 1199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 84 दिनों के लिए एक फ्री Amazon सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। ये प्लान अनलिमिटेड 5G, 2.5GB 4G डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेली 100 SMS के साथ आता है। इसके अलावा, ये एयरटेल एक्सट्रीम प्ले को बंडल करता है, जिससे 22+ से ज्यादा ओटीटी जैसे सोनी लिव, इरोज नाउ, फैनकोड, होइचोई आदि तक एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स 84 दिनों के लिए फ्री हेलोट्यून्स और अपोलो 24/7 सब्सक्रिप्शन का आनंद भी ले सकते हैं।
एयरटेल का 1798 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल का 1798 रुपये वाला प्रीपेड प्लान नेटफ्लिक्स बेसिक के साथ आता है। इसके अलावा, आप 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा, 3GB 4G डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेली 100 SMS पा सकते हैं। दूसरे बेनिफिट्स में एयरटेल एक्सट्रीम प्ले, हेलोट्यून्स और अपोलो 24/7 का फ्री एक्सेस शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।