Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI Summit: एआई से नौकरियां खत्म होंगी या नहीं; PM Modi ने दिया ये जवाब

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 04:01 PM (IST)

    PM Modi ने AI समिट में कहा कि भारत ने 1.4 बिलियन लोगों के लिए बहुत कम लागत पर डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। अपनी विविधता को देखते हुए भारत अपना खुद का AI भाषा मॉडल बना रहा है। पीएम ने एआई की वजह से जॉब खत्म होने वाली बात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा इससे जॉब खत्म नहीं होंगी। बल्कि तरीका बदल जाएगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, AI बड़े पैमाने पर विकसित हो रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस में एआई एक्शन समिट (AI Action Summit) का आयोजन हो रहा है। इस समिट में दुनिया के बड़े-बड़े टेक दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। इस समिट का फोकस एरिया एआई और उसका भविष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी मेजबानी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एआई पर चर्चा की है और बताया है कि भविष्य में इसकी वजह से नौकरियां खत्म होंगी या नहीं।

    PM मोदी ने AI पर की चर्चा

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, AI बड़े पैमाने पर विकसित हो रहा है। इस तकनीक को दुनियाभर में तेजी से अपनाया जा रहा है। हमें इनोवेशन के बारे में गहराई से सोचना चाहिए और खुलकर चर्चा करनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 1.4 बिलियन लोगों के लिए बहुत कम लागत पर 'डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर' तैयार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि अपनी विविधता को देखते हुए भारत अपना खुद का AI भाषा मॉडल बना रहा है।

    AI से नहीं खत्म होंगी जॉब

    पीएम ने एआई की वजह से जॉब खत्म होने वाली बात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा लोगों को एआई की वजह से नौकरी जाने का खतरा सता रहा है, लेकिन इतिहास ने दिखाया है कि तकनीक के कारण काम गायब नहीं होता, बल्कि इसके काम करने का तरीका बदल जाता है। हमें एआई-पावर्ड फ्यूचर के लिए खुद को स्किल्ड बनाना होगा।

    यह भी पढ़ें- Airtel: ये है एक साल की वैलिडिटी वाला एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान, मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

    सुंदर पिचाई ने क्या कहा?

    एआई समिट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी एआई के बारे में बात की। कार्यक्रम में बोलते हुए पिचाई ने कहा कि AI ने पर्सनल कंप्यूटिंग या मोबाइल के ट्रांजिशन फेज को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा AI टोकन की प्रोसेसिंग की लागत सिर्फ 18 महीनों में 97 प्रतिशत कम हो गई है।

    उन्होंने ट्रांसफॉर्मर आर्किटेक्चर के बारे में बात की, जिसे Google की एक बड़ी सफलता माना जाता है। पिचाई ने AI के फायदों के बारे में तो गिनाया ही साथ में कुछ चेतावनी भी दी हैं। उन्होंने कहा AI से सावधानी से निपटने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें- जुबानी जंग: मस्क ने ChatGPT को खरीदने का दिया ऑफर, ऑल्टमैन बोले- एक्स को बेचना है तो बताओ