Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Cheapest Plan: ये है 28 दिन की वैलिडिटी वाला एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान, जानें बेनिफिट्स

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 06:49 PM (IST)

    एयरटेल अपने ग्राहकों को पोर्टफोलियो में कई सारे प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है। अगर आप 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं। तो हम यहां 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले कंपनी के सबसे सस्ते प्लान के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। ये प्लान कॉलिंग SMS और डेटा जैसे सभी बेनिफिट्स के साथ आता है। साथ ही इसमें हेलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

    Hero Image
    Airtel के 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Airtel अपने ग्राहकों को कई तरह के प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। ये सभी अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से ऑफर किए जाते हैं। अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं 28 दिन की वैलिडिटी के साथ किसी सस्ते प्लान की तलाश में हैं। तो हम यहां कंपनी के 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। ये प्लान 200 रुपये से भी कम में आता है। साथ ही इसमें कॉलिंग-डेटा-SMS सभी तरह के बेनिफिट्स दिए जाते हैं। आइए जानते हैं प्लान की डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel का 199 रुपये वाला प्लान

    एयरटेल अपने 199 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को इस प्लान में 50p/MB की दर से चार्ज किया जाता है। हालांकि, आप हाई स्पीड डेटा के लिए अलग से डेटा पैक खरीद सकते हैं।

    एयरटेल के इस 199 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स भी दिए जाते हैं। साथ ही रोज 100SMS भी ग्राहकों को दिया जाता है। SMS की लिमिट खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को यहां लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये चार्ज किया जाता है। इन बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को प्लान में Airtel Xstream का भी फ्री एक्सेस दिया जाता है। हालांकि, इसमें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं होगा। साथ ही फ्री हेलोट्यून्स भी ग्राहकों को इस प्लान में मिलता है। ग्राहकों को इसमें एयरटेल स्पैम वॉर्निंग सर्विस भी मिलती है। कंपनी इस प्लान को वैल्यू कैटेगरी में ऑफर करती है।

    एयरटेल का 355 रुपये वाला प्लान

    अगर आप 28 दिन की जगह पूरे एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, जिसमें ज्यादा डेटा भी मिले। तो कंपनी का 355 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं। ये प्लान 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस दौरान ग्राहकों को 25GB डेटा इसमें दिया जाता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी ग्राहकों को इस प्लान में ऑफर किए जाते हैं।

    इन बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को 355 रुपये वाले प्लान में Airtel Xstream का फ्री एक्सेस, 3 महीने के लिए फ्री में Apollo 24|7 Circle का एक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स और स्पैम वॉर्निंग सर्विस भी मिलती है।

    यह भी पढ़ें: boAt TAG ब्लूटूथ ट्रैकर हुआ भारत में लॉन्च, गुम हुई चीजों को ढूंढने में करेगा मदद, कीमत 1,299 रुपये