Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 6T के बाद इन 55 स्मार्टफोन्स में मिलेंगे Android 9.0 Pie अपडेट

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 19 Nov 2018 08:59 AM (IST)

    आज हम आपको उन 55 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट किया गया है

    OnePlus 6T के बाद इन 55 स्मार्टफोन्स में मिलेंगे Android 9.0 Pie अपडेट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को अगस्त में रोल आउट कर दिया गया है। गूगल के पिक्सल 3 सीरीज के अलावा वनप्लस 6T को Android 9.0 Pie के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा गूगल ने अपने इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को पहले ही नोकिया, सोनी, शाओमी समेत कुछ स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया था। अब इस ऑपरेटिंग सिस्टम को 55 स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। आज हम आपको उन 55 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट किया गया है। लेकिन इससे पहले जानते हैं Android 9.0 Pie में क्या खास फीचर्स होंगो जो आपको Android 8.0 या उससे नीचे के वर्जन में उपलब्ध नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android 9.0 Pie के खास फीचर्स

    प्रदर्शन (जेस्चर)

    सबसे पहले हम इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लुक या प्रदर्शन की बात करते हैं। इसके जेस्चर की बात करें तो पहली बार एंड्रॉइड के होम बटन को रिप्लेस करके छोटे से हैंडल को लगाया गया है। साथ ही इसका ऐप स्वीचर आइफोन एक्स की तरह ही होरिजोनटली स्क्रॉल होता है। यानी की यह नया फीचर एंड्रॉइड यूजर्स को जरूर आकर्षक लगेगा। गूगल का मुख्य फोकस नए फीचर्स के जरिए यूजर्स के लिए स्मार्टफोन मैनेजमेंट ज्यादा सुविधाजनक बनाने पर है।

    अडेप्टिव बैटरी और अडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर

    इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल ने एडेप्टिव बैटरी और एडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर्स दिया है। एडेप्टिव बैटरी फीचर्स के जरिए स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। नया ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफोन के बैटरी लाइफ के साथ सीपीयू परफार्मेंस भी सुधारने का काम करेगा।

    नए गूगल असिस्टेंस फीचर से होगा लैस

    इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल असिस्टेंस से लैस होगा। जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन से इंसानों की तरह ही वार्तालाप कर सकेगें। इसके लिए गूगल ने 6 नई आवाजें भी जोड़े हैं।

    ऐप के लिए सेट कर सकेंगे टाइम लिमिट

    गूगल के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए आप ऐप के इस्तेमाल की टाइम लिमिट सेट कर सकेंगे। अगर यूजर्स किसी ऐप पर ज्यादा टाइम बिताएगा तो यह ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स को बताएगा कि आपने इस ऐप पर इतना समय बिताया है जो यूजर्स को टाइम मैनेजमेंट करने की सहूलियत प्रदान करेगा।

    डू नॉट डिस्टर्ब मोड

    वैसे तो डू नॉट डिस्टर्ब मोड एंड्रॉइड ओरियो 8.0 में भी पहले से दिया गया है लेकिन इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इसे और भी बेहतर बनाया गया है। इस मोड के जरिए आप अपने कॉन्टेक्ट को स्टार कर सकते हैं। स्टार किये गये कॉन्टेक्ट्स के अलावा और कोई भी न तो आपको कॉल कर सकेगा न ही मैसेज भेज पाएगा। इसके अलावा इस मोड में ऐप के नोटिफिकेशन्स भी नहीं आएंगे। अगर आप छुट्टी पर हैं या किसी मीटिंग में हैं तो इस मोड को इनेबल करने के बाद केवल जरूरी के कॉल्स ही आपके पास आ पाएगें।

    Android 9.0 Pie इन डिवाइस के लिए हुआ रोल आउट

    Samsung

    Samsung Galaxy S8+, Samsung Galaxy S9, Samsung Galaxy S9+, Samsung Galaxy Note 9, Samsung Galaxy Note 8, Samsung Galaxy S8

    Nokia

    Nokia 6.1 Plus, Nokia 3.1, Nokai 6.1, Nokia 1, Nokia 3, Nokia 5.1, Nokia 5, Nokia 6, Nokia 7 Plus, Nokia 8, Nokia 2.1, Nokia 2, Nokia 8 Sirocco

    Sony

    Sony Xperia XA2, Sony Xperia XA2 Plus, Sony Xperia XA2 Ultra, Sony Xperia XZ1, Sony Xperia XZ Premium, Sony Xperia XZ2, Sony Xperia XZ2, Sony Xperia Z1 Compact, Sony Xperia XZ Compact

    Motorola

    Moto X4, Moto G6, Moto G6 Play, Moto G6 Plus, Moto Z2 Force, Moto Z2 Play, Moto Z3 Play, Moto Z3

    Huawei/Honor

    Honor 10, Honor Play, Honor View 10, Huawei P20 Pro, Huawei P20, Huawei Mate10, Huawei Mate 10 Pro

    अन्य डिवाइस

    Realme 1, Realme 2, OnePlus 5, OnePlus 3T, OnePlus 3, OnePlus 5T, Xiaomi Mi A2, Xiaomi Mi A2 Lite, BlackBerry KEY2, HTC U11 Plus, HTC U12 Plus

    यह भी पढ़ें:

    Airtel पोस्टपेड रेफरल प्रोग्राम: Bills पर मिलेगा 150 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे

    Airtel को पछाड़ Jio फिर रहा अव्वल, 4G डाउनलोड स्पी़ड में किया टॉप

    अब हिंदी में मिलेगी Amazon प्राइम वीडियो सर्विस, इस तरह करें भाषा का चुनाव