अपने Facebook Account को 100 प्रतिशत सुरक्षित बनाएं
आप अपने FB अकाउंट को हैक होने से केवल तभी बचा सकते हैं जब आपको हैकिंग क्या है और यह कैसे काम करती है...सरीखे सवालों का जवाब पता हो, अगर आप अपने फेसबुक ...और पढ़ें

Facebook आपकी निजी जिंदगी का महत्वपूर्ण लेखा-जोखा रखता है। आप अपने FB अकाउंट पर दोस्तों के साथ क्या चैट करते हैं, कौन सी पिक्चर्स शेयर करते हैं इत्यादि, सभी निजी जानकारियां फेसबुक से आसानी से प्राप्त की जा सकती है। आपको पता होगा कि फेसबुक हो या कोई भी सोशल नेटवर्किंग साइट, हैकर्स के लिए हैक करना कोई बड़ी बात नहीं। यह जरूरी नहीं कि आप अपने अकाउंट को हैक होने से केवल तभी बचा सकते हैं जब आपको हैकिंग क्या है और यह कैसे काम करती है...सरीखे सवालों का जवाब पता हो, अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट के लिए सभी जरूरी सिक्योरिटी टिप्स को फॉलो करेंगे, तब आप हमेशा सुरक्षित बने रहेंगे।
फेसबुक अकाउंट सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम
फेसबुक हेडक्वार्टर की सैर करा रहे जुकरबर्ग, जारी की कंपनी की पहली लाइव वीडियो
1.अपडेट पासवर्डअपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहला कदम है पासवर्ड को अपडेट करते रहना। आपको अपना पासवर्ड प्रत्येक 1-2 हफ्ते में अपडेट करते रहना चाहिए। इसे इतना सरल न बनाएं कि कोई भी आसानी से इसका अंदाजा लगा सकें, जैसे कि- अपना निकनेम, जन्मतिथि, गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड का नाम इत्यादि बतौर पासवर्ड कतई न रखें। आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना चाहिए, जिसमें 10 से ज्यादा डिजीट हो और जो alphabets, numbers, symbols का मिश्रण हो, जैसे- like john+1298smith या 1298smith*john
एक और महत्वपूर्ण बात का ख्याल रखें अपने Gmail, Yahoo और Facebook, का एक ही पासवर्ड बिल्कुल न रखें क्योंकि अगर किसी को आपके फेसबुक पासवर्ड का पता चल गया तो उसे आपके मेल पासवर्ड का भी पता चल जाएगग और वह भी आपके gmail/yahoo को लॉगिन कर सकेगा और आपकी सभी निजी इमेल्स पढ़ सकेगा।
हैक हो गया है फेसबुक अकाउंट तो ऐसे पाएं दोबारा
Facebook की सिक्योरिटी सेटिंग्स:2.सुरक्षित ब्राउजिंग
यह फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करने में अहम भूमिका निभाता है। इस बात को सुनिश्चित कर लें कि सुरक्षित ब्राउजिंग आपके फेसबुक अकाउंट को हमेशा सक्षम बनाती है। अपने फेसबुक अकाउंट के लिए secure browsing को इनेबल करने हेतु यहां Click Here करें।
इस सिक्योर ब्राउजिंग फीचर को इनेबल करके, आप अपना फेसबुक अकाउंट एक सुरक्षित कनेक्शन [https] में ब्राउज करेंगे, इससे आपको अपना एफबी अकाउंट स्पैमर, वायरस और हैकर्स से सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
3. लॉगिन नोटफिकेशन्स
अगर कोई और आपके अकाउंट को एक्सेस कर रहा होगा तब लॉगिन नोटिफिकेशन्स से आपको मदद मिलेगी, क्योंकि तब आपको notified किया जाएगा। दूसरे शब्दों में कहें तो, अगर कोई अपने कंप्यूटर या मोबाइल से आपका एफबी अकाउंट एक्सेस करने की कोशिश करेगा तब फेसबुक आपके इमेल इनबॉक्स और मोबाइल इनबॉक्स में एक मैसेजे भेजकर इस बात की सूचना देगा।
अपने फेसबुक अकाउंट में Login notifications इनेबल करने के लिए, Click Here.
इसमे इमेल और टेक्स्ट मैसेज ऑप्शन को इनेबल करें, ताकि जब भी आप अपने कंप्यूटर से दूर हो तो आपको मोबाइल पर मैसेज के द्वारा सूचना मिल जाएं।
11 वर्ष की यूजर के लिए फेसबुक कर रहा भुगतान
कोड जेनरेटर:फेसबुक मोबाइल एप में अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए या फिर Login Approvals security codes को जेनरेट करने के लिए इस Code Generator को इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस फीचर को अपने एंड्रायड या आइओएस मोबाइल पर इनेबल कर सकते हैं।
अपने मोबाइल पर कोड जेनरेटर को इनेबल करने के लिए, फेसबुक हेल्प सेंटर के निर्देशों का पालन करें इसके लिए यहां क्लिक करें Clicking Here.
4. ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स
Trusted contacts वह दोस्त हैं जो आपकी सुरक्षित तरीके से तब मदद कर सकते हैं, जब आपको अपना अकाउंट एक्सेस करने में परेशानी आ रही हो। इसलिए अपने फेसबुक अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर आप कुछ चुनिंदा Trusted contacts को सिलेक्ट कर सकते हैं।
5. ट्रस्टेड ब्राउजर
इस Trusted browsers फीचर के द्वारा, आप सुरक्षित ब्राउजर के रूप में अक्सर किस ब्राउजर का इस्तेमाल करते है, उसे सेव कर सकते हैं।
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि फेसबुक आपसे सेव ब्राउजर के बारे में पूछता है जब भी आप लॉगिन करते हैं, तब जिस भी ब्राउजर से आप घर से या किसी विश्वसनीय स्थान से अक्सर लॉगिन होते हैं, उसे सेव ब्राउजर के रूप में रखें। ऐसा करना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि अगर कोई संदेहास्पद एक्टिविटी पाई जाती है या फिर कोई हैकर कहीं ओर से आपके अकाउंट को हैक करने की कोशिश करता है,तब फेसबुक आपके अकाउंट को Temporarily locked कर देगा।
इसलिए तब फेसबुक उस अकाउंट के मालिक से, जिस ब्राउजर को वह अक्सर यूज करता है उसे लॉगिन करने के लिए पूछेगा। इसका सीधा सा मतलब है कि आपका ट्रस्टेड ब्राउजर, उस समय आपके फेसबुक अकाउंट को अनलॉक करने में मदद करेगा।
6. व्हेयर यू आर लॉग्ड इन:
फेसबुक का यह फीचर Where You’re Logged In अभी आप अपने फेसबुक अकाउंट के अंदर कहां से लॉगिन है, इसे रिव्यू और मैनेज करने में मदद करता है। यह दो सेशन दिखाता है- ‘Current Session’ और ‘Last Accessed Session’. अगर आपका अकाउंट हैक हो गया है या फिर आप जानना चाहते हैं कि आखिरी बार कहां से अकाउंट एक्सेस किया था, इसकी जानकारी इस फीचर Where You’re Logged In से मिल जाती है। यह फीचर बहुत मदद करता है।
Facebook की सामान्य अकाउंट सेटिंग्स:
7. इमेल
फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए एक और अन्य महत्वपूर्ण कदम है अपने फेसबुक अकाउंट में अन्य दूसरी इमेल आइडी को जोड़ना। जब आपका प्रोफाइल हैक हो जाएगा,तब यह आपकी मदद करेगा। एफबी भी आपके इस दूसरे इमेल आइडी पर अकाउंट रिकवरी इंफॉर्मेशन भेजेगा। इसलिए हर किसी को अपना एक secondary email id भी add करना चाहिए।
अपने फेसबुक अकाउंट में secondary email Id को एड करने के लिए: Click Here
इसलिए जब आप सेकंडरी इमेल आइडी जोड़ते हैं, तब फेसबुक इमेल कंफर्मेशन के लिए आपसे पूछेगा, इसका मतलब है कि आपको अपने respective Email Inbox में जाकर मेल चेक करके, यह इमेल आइडी वेरिफाइ करना होगा।
8. फेसबुक अकाउंट पर अपना मोबाइल नंबर डालें:
अपने निजी मोबाइल नंबर को फेसबुक अकाउंट पर कनेक्ट करने से सच में फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित करने में बहुत मदद मिलती है जैसे मान लीजिए किसी ने आपका एफबी अकाउंट हैक कर लिया, तब भी आप अपना lost account मोबाइल द्वारा आसानी से रिकवर कर सकेंगे या फिर आपका फेसबुक अकाउंट अस्थायी तौर पर लॉक हो गया है,तब भी आप इसे अपने एफबी अकाउंट में डाले गए मोबाइल नंबर के साथ कंफर्म करके एक्सेस कर सकेंगे।
हर किसी को अपने फेसबुक अकाउंट के साथ अपना मोबाइल नंबर कनेक्ट करना चाहिए इसके लिए: Click Here
यहां सभी स्टेप्स को फॉलो करें जैसे- country name, carrier और अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाइ करें।
ध्यान दें: अगर आपके दो फेसबुक अकाउंट है तो दोनों पर अलग- अलग मोबाइल नंबर कनेक्ट करें, यानि दो फेसबुक अकाउंट का एक जैसा मोबाइल नंबर नहीं होना चाहिए।
उपरोक्त सभी स्टेप्स आपके फेसबुक अकाउंट को 100 प्रतिशत सुरक्षित रखने में मदद करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।