11 वर्ष की यूजर के लिए फेसबुक कर रहा भुगतान
जैसा कि हम सब जानते हैं फेसबुक पर रजिस्टर करने के लिए कम से कम 13 वर्ष की उम्र होना आवश्यक है। पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इस सोशल नेटवर्कि ...और पढ़ें

लंदन। जैसा कि हम सब जानते हैं फेसबुक पर रजिस्टर करने के लिए कम से कम 13 वर्ष की उम्र होना आवश्यक है। पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म की यूजर 11वर्ष की लड़की थी और तो और यह नन्हीं यूजर ऑनलाइन दरिंदों के चंगुल में भी आ गयी। इस बाबत लड़की के पिता ने फेसबुक पर मुकदमा दर्ज कराया और अब फेसबुक अपनी गलती को स्वीकारते हुए अदालत के बाहर समझौते के बाबत लड़की के पिता को पैसे देने को राजी है, हालांकि फेसबुक की ओर से अभी इस रकम का खुलासा नहीं किया गया है।
एंड्रायड डिवाइसेज के लिए Google लाया मोबाइल पेमेंट एप ‘Android Pay’
लड़की के पिता (अब तक अपने नाम का खुलासा नहीं किया है) ने फेसबुक पर इसके उम्र संबंधित पॉलिसी को फॉलो न करने का अभियोग चलाया। चार वर्षों के कानूनी दांवपेंच के बाद आखिरकार गत हफ्ते इस केस का ट्रायल शुरू हुआ। कानूनी कागजातों में ‘GS’ बतायी जाने वाली उत्तरी आइलैंड की इस लड़की ने अपनी सेक्सुअल तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड कर दिया था और फेसबुक अकाउंट के एक सीरीज का उपयोग पुरुषों को कंटैक्ट करने में किया। पता चलते ही बाद में यह अकाउंट सोशल नेटवर्क ने बंद कर दिया था। लेकिन उनके पारिवारिक वकील का कहना है कि इस तरह की हरकतों का ख्याल फेसबुक को रखना चाहिए था, यह उसका काम है।
हैक हो गया है फेसबुक अकाउंट तो ऐसे पाएं दोबारा
लेकिन फेसबुक इस ओर से बिल्कुल लापरवाह था क्योंकि इस बात पर ध्यान रखने के लिए उसके पास कोई भी व्यवस्था नहीं थी जिससे यह गलत उम्र बताकर अकाउंट बनाने वालों को रोक सके। अकाउंट रजिस्टर करने और फेसबुक का उपयोग करने से बच्चे दरिंदों के चंगुल में फंस सकते हैं या अन्य खतरे भी हैं जो उनके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, टंबलर, स्नैपचैट और लिंक्डइन के यूजर्स को कम से कम 13 वर्ष की उम्र का होना आवश्यक है। फेसबुक प्रवक्ता ने कहा, ‘फेसबुक पर साइन अप के लिए लोगों को 13 वर्ष का होना जरूरी है। हमें जैसे ही पता चलता है कि हमसे झूठ बोल 13 वर्ष का कोई यूजर रजिस्टर कर रहा है या अकाउंट चला रहा है हम उसके अकाउंट को डिलीट कर देते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।