टीवी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
नया टीवी खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों पर जरुर गौर करें
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। बाजार में कई तरह के टीवी मौजूद हैं जिनमें स्मार्ट टीवी, LED, OLED, 4K, HDR शामिल है। इन सभी की अपनी-अपनी खासियतें हैं जिनके कारण ये यूजर्स की पसंद बने हुए हैं। तो अगर आप भी घर के लिए नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ जरुरी बातें जाननी चाहिए। हम अपनी इस खबर में आपको बताएंगे कि टीवी खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
स्क्रीन साइज
टीवी खरीदने से पहले यह ध्यान रखें कि आपके घर में किस साइज की टीवी की जरुरत है। टीवी खरीदते वक्त उसकी स्क्रीन साइज, टीवी का साइज काफी मायने रखता है लेकिन हो सकता है कि आपकी पसंद और आपके घर का साइज एक दूसरे के विपरीत हो। यानी टीवी उसी साइज का लेना चाहिए जो आपके ड्राइंगरूम या फिर बेड रूम में फिट बैठ सके। इसके अलावा, आपके घर में कितने लोग है इस बात पर भी टीवी का साइज निर्भर करता है। अगर आपके घर में ज्यादा लोग है तो बड़ी साइज का टीवी लेना चाहिए जो आपके सीटिंग एरिया में फिट बैठ सके।
स्क्रीन रेजोल्यूशन
टीवी की स्क्रीन साइज के साथ ही उसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन भी मायने रखता है। इसके रेजोल्यूशन पर ही टीवी की इमेज क्वालिटी निर्भर करती है। इन दिनों टीवी कई रेजोल्यूशन के साथ आते हैं जिसमें 720p, 1080p या फुल HD शामिल हैं। कुछ टीवी निर्माता कंपनियां ऐसी हैं जो तेजी से HDTVs को अल्ट्रा एचडी सेट में बदल रही हैं।
रिफ्रेश रेट
आपके टीवी की रीफ्रेश रेट स्क्रीन की इमेज प्रति सेकेंड रीफ्रेश पर निभर्र करती है। इसे हर्ट्ज में मापा जाता है, इसलिए हो सकता है कि आपके टीवी बॉक्स की लिस्ट 60 हर्ट्ज, 120 हर्ट्ज या 144 हर्ट्ज में हो। आपको बता दें कि हाई रीफ्रेश रेट हमेशा टीवी इमेज के बीच स्मूथ फ्लो बनाते हैं और मोशन ब्लर को कम करते हैं।
HDMI पोर्ट्स
जब भी आप नया टीवी खरीदें तो ध्यान रहें कि उसमें ज्यादा HDMI पोर्ट्स दिए हो। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप टीवी में साउंडबार, क्रोमकास्ट या Roku को सेट करेंगे तो इसका इस्तेमाल जल्दी ही किया जाएगा। आपके टीवी में कम से कम 3 पोर्ट्स होने चाहिए।
स्पीकर्स
मौजूदा समय में आने वाले ज्यादातर टीवी में स्पीकर्स की क्वालिटी अच्छी नहीं होती। ऐसे में इसका बेहतर विकल्प यह है कि टीवी के साथ आप अलग-अलग स्पीकर खरीदें जो आपको बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आते हैं और आप आपको बेहतर अनुभव देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।