Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp वॉयस कॉल को इस तरह कर पाएंगे रिकॉर्ड, फॉलो करें ये स्टेप्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sun, 24 Mar 2019 10:19 PM (IST)

    WhatsApp ने इस तरह का कोई फीचर उपलब्ध नहीं कराया है लेकिन कुछ ऐसी ऐप्स या तरीके जरुर मौजूद हैं जो एंड्रॉइड और आईफोन पर WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कर सकती हैं

    WhatsApp वॉयस कॉल को इस तरह कर पाएंगे रिकॉर्ड, फॉलो करें ये स्टेप्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन से कॉलिंग करने के लिए अब आपको फोन में बैलेंस या अन्य कॉलिंग रिचार्ज की जरुरत नहीं रह गई है, ऐसा इसलिए क्योंकि WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी है। यूजर्स WhatsApp के जरिए अपने दोस्तों और परिवार वालों को वॉयस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको डाटा की जरुरत पड़ती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि जिस तरह आप वॉयस कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं क्या उसी तरह आप WhatsApp वॉयस कॉल को भी रिकॉर्ड कर पाएंगे? वैसे तो WhatsApp ने इस तरह का कोई फीचर उपलब्ध नहीं कराया है, लेकिन कुछ ऐसी ऐप्स या तरीके जरुर मौजूद हैं जो एंड्रॉइड और आईफोन पर WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कर सकती हैं। आपको बता दें कि ये तरीके कुछ चुनिंदा डिवाइस पर ही काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन पर ऐसे रिकॉर्ड करें WhatsApp कॉल:

    • अपने आइफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से Mac से कनेक्ट करें।
    • इसके बाद Trust this computer विकल्प पर क्लिक करें। यह विकल्प तब आएगा जब फोन को आप पहली बार कंप्यूटर से कनेक्ट कर रहे होंगे।
    • इसके बाद QuickTime को ओपन करें।
    • यहां दिए गए फाइल सेक्शन में न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग विकल्प दिखाई देगा।
    • यहां एक डाउन एरो दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर iPhone को चुनें।
    • इसके बाद क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अपने फोन से अपने WhatsApp से कॉल लगाएं।
    • जैसे ही आप कनेक्ट हो जाएंगे तो यूजर आइकन को एड कर लें। अब जिस व्यक्ति से आप बात करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। इससे कॉल रिकॉर्ड होने लग जाएंगी।
    • कॉल खत्म होने के बाद क्विकटाइम में रिकॉर्डिंग को रोक दें और Mac में फाइल सेव कर दें।

    एंड्रॉइड पर इस तरह रिकॉर्ड कर पाएंगे WhatsApp कॉल:

    • गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Cube Call Recorder ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसे इंस्टॉल कर WhatsApp पर जाएं।
    • इसके बाद उस व्यक्ति को कॉल लगाएं जिसकी कॉल आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं।
    • कॉलिंग के दौरान आपकी स्क्रीन पर Cube Call विजेट दिखाई देगा। अगर आपके फोन में यह दिखाई देता है तो यह ऐप आपके फोन में काम कर रही है।
    • वहीं, अगर आपको किसी भी तरह का एरर शो होता है तो ऐप को दोबारा ओपन कर ऐप सेटिंग में जाकर वॉयस कॉल में Force VoIP पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद दोबारा कॉल लगाएं। अगर अब भी यह विजेट आपके फोन में शो नहीं हो रहा है तो यह ऐप आपके फोन में काम नहीं करेगी।
    • अगर शो होती है तो आप कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे।

    नोट: बिना दूसरे व्यक्ति के अनुमित के कॉल रिकॉर्ड करना गैरकानूनी है। ऐसे में अगर आप कोई कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं तो दूसरे व्यक्ति को भी इसकी जानकारी अवश्य दें। 

    यह भी पढ़ें:

    Apple, Samsung,Huawei समेत ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां

    Airtel के ये चार 'बेस्ट-सेलिंग अनिलिमिटेड' प्लान्स Vodafone और Jio पर हैं भारी

    अब तक नहीं बनवाया है आधार कार्ड तो इस तरह करें अप्लाई