Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram Tips and Tricks:फॉलो कर लिए ये टिप्स तो रातोंरात बढ़ सकते हैं आपके फॉलोअर्स

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 08:00 PM (IST)

    Instagram एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी डेली लाइफ को अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। बीते कुछ समय मे लोगों में इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके भी फॉलोअर्स बढ़ जाए तो हम आपको लिए कुछ उपाय लाए हैं। आइये जानते हैं कि आप अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए।

    Hero Image
    फॉलो कर लिए ये टिप्स तो रातोंरात बढ़ सकते हैं आपके फॉलोअर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार काम करता रहता है। इस प्लेटफॉर्म पर एक अरब से अधिक यूजर्स है, जो इस पर अपना समय बीताते हैं और इन्फ्लुएंसर्स इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आप हमारे बताए गए टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं को फॉलो कर सकते हैं। इसकी मदद से जरूर आपके फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे।

    इंस्टाग्राम पर कैसे बढ़ाएं फॉलोअर्स

    इंस्टाग्राम मार्केटिंग का रखें ध्यान

    किसी भी अकाउंट को बूस्ट करने के लिए जरूरी है कि आप उसकी सही तरह से मार्केटिंग करें। इसके लिए आप इंस्टाग्राम के टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। यहां हम आपके लिए ऐसे टूल्स को लिस्ट कर रहे हैं।

    • इंस्टाग्राम स्टोरीज
    • इंस्टाग्राम शॉपिंग
    • रील्स
    • एआर फिल्टर का उपयोग

    यह भी पढ़ें - itel Icon 3 स्मार्टवॉच 2.01 इंच AMOLED डिस्प्ले और Bluetooth कॉलिंग के साथ करेगी एंट्री, लॉन्च से पहले जानें खूबियां

    प्रोफाइल को बनाए बेहतर

    दूसरा तरीका ये है कि आप अपनी प्रोफाइल को बेहतर बनाए ताकि आप आसानी से लोगों तक इसे पहुंचा सकें। आपको बता दें कि आपका प्रोफाइल जितना बेहतर दिखाई देगा, लोग उतना ही उसकी तरफ आकर्षित होंगे। ऐसे में अपनी प्रोफाइल को बेहतर बनाने के लिए इन प्वाइंट्स पर ध्यान दें।

    • अपने बायो को क्रिएटिव बनाएं।
    • कंटेंट में सहीं हैशटैग का उपयोग करें।
    • अपना कंटेंट सही समय पर पोस्ट करें
    • अपने कॉम्पटिशन के फॉलोअर्स से जुड़े।
    • लोकेशन के हिसाब से जियोटैग का उपयोग करें।
    • इंस्टाग्राम स्टोरीज का उपयोग करें।
    • खास स्टोरीज को हाइलाइट्स में डालें।
    • फॉलोअर्स के लिए रिक्वेस्ट करें।
    • लेटेस्ट ट्रेंड से अपडेट रहें।
    • गिवअवे का आयोजन करें।
    • अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर ध्यान रखें।
    • इंस्टाग्राम ऐड्स का उपयोग करें।
    • इंस्टाग्राम टूल्स का उपयोग करें।
    • हाई क्वालिटी इमेज और वीडियो का उपयोग करें।
    • दूसरे सोशल मीडिया चैनल पर अपनी कंटेंट का प्रचार करें।
    • सर्च में दिखने के लिए सही कीवर्ड का उपयोग करें।

    अगर आप इन कुछ तरीकों को फॉलो करेंगे तो इस बात की पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में आपके फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें - भूल गए हैं कोई गाना तो यूट्यूब का ये फीचर आएगा काम, बस धुन गुनगुना कर सकेंगे सर्च