Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूल गए हैं कोई गाना तो यूट्यूब का ये फीचर आएगा काम, बस धुन गुनगुना कर सकेंगे सर्च

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 07:00 PM (IST)

    अगर आप एक नए गाने की खोज करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यूट्यूब आपको एक खास फीचर देता है। इस फीचर की मदद से आप बस गाने को गुनगनाकर मूल गाने को खोज सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। आइये इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं। 0 X8DJKM

    Hero Image
    भूल गए हैं कोई गाना तो यूट्यूब का ये फीचर आएगा काम, बस धुन गुनगुना कर सकेंगे सर्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर हम कोई गाना गुनगुनाते और इसकी धुन भी जानते हैं, लेकिन फिर भी गाने के बोल हमारे दिमाग में नहीं आते हैं। ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा मिल जाए, जो आपके गाने के गुनगनाते ही आपको गाने के बोल बता दें। ऐसा ही कुछ यू्ट्यूब का Hum to Search' फीचर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ समय पहले ही यूट्यूब ने एक नई सुविधा पेश की है जो हमें किसी गाने को जल्दी ढूंढने में मदद करती है। आपको बस लगभग 3 सेकंड के लिए गाने का एक छोटा सा हिस्सा गुनगुनाना है और यूट्यूब धुन के आधार पर एक मैच खोजने के लिए अपनी लाइब्रेरी में सर्च करेगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    यूट्यूब म्यूजिक 'हम तो सर्च' फीचर

    • जैसे कि हम जानते हैं कि गूगल के स्ट्रीमिंग ऐप यूट्यूब म्यूजिक एंड्रॉइड फोन के लिए अपने ऐप पर एक नया 'हम टू सर्च' फीचर पेश किया है।
    • इस सुविधा से यूजर कम से कम तीन सेकंड के लिए कोई गाना गुनगुनाकर करके गाने ढूंढ सकते हैं।
    • आपको बता दें कि जब आप गुनगुनाते हैं या रिकॉर्ड करते हैं, तो YouTube की स्मार्ट तकनीक इसे गाने की धुन से मिला कर देखती है। फिर, यह आपको उस गीत से संबंधित वीडियो दिखाया जाता है।

    यह भी पढ़ें- किसी भी भाषा या बोली का हो गाना, गुनगुनाने भर से ही सेकेंडों में आंखों के सामने होगा YouTube सर्च रिजल्ट

    कैसे इस्तेमाल करें फीचर

    • यूट्यूब म्यूजिक 'हम टू सर्च' फीचर का उपयोग कैसे करें
    • यह समझाने के लिए कि YouTube hum फीचर कैसे काम करता है, आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
    • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर यूट्यूब ऐप खोलें।
    • अब सर्च आइकन पर टैप करें, जो स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर दिखाई देती है।
    • इसके बाद सर्च बार के बगल में एक माइक्रोफोन आइकन मिलता है, हम-टू-सर्च फीचर को ऑन करने के लिए उस पर टैप करें।
    • इस सुविधा के लिए YouTube को अपने माइक्रोफोन का उपयोग करने की अनुमति देनी होगी।
    • अब उस गाने की धुन गुनगुनाएं, गाएं या सीटी बजाएं जिसे आप ढूंढना चाहते हैं।
    • YouTube गाना खोजने के लिए आपके ऑडियो इनपुट का उपयोग करेगा और आपको परिणामों की एक सूची दिखाएगा।

    यह भी पढ़ें- POCO X6 Pro है 25000 रुपये में सबसे दमदार फोन