Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Back Tap iPhone Feature: आईफोन का ये सीक्रेट बटन जान आप भी हो जाएंगे हैरान, सिर्फ एक टैप से होगा सारा काम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 09:00 PM (IST)

    Black Tap on the iPhone बैक टैप फीचर iOS 14 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhone पर उपलब्ध है। यूजर्स बैक टैप फीचर का उपयोग करके ऊपर और नीचे स्क्रॉल भी कर सकते हैं। अगर आपका फोन iOS 14 या उसके बाद के वर्जन पर चल रहा है तभी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Hero Image
    बैक टैप फीचर iOS 14 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhone पर उपलब्ध है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप जानते हैं कि आपके iPhone में एक बटन है जो कई काम कर सकता है? बटन न तो दायीं तरफ है और न ही बायीं तरफ और अगर आप सोच रहे हैं कि वह बटन ऊपर और नीचे के काउंटर में है तो नहीं, आप गलत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बजाय इसे फोन के पीछे रखा गया है। अब बटन की तलाश न करें क्योंकि ऐसा कोई बटन नहीं है। आप iPhone पर बैक टैप फीचर को एक्टिव करके पूरे रियर पैनल को एक बटन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ चीजें करने के लिए उस पर टैप कर सकते हैं।

    आखिर क्या है ये Back Tap फीचर?

    बैक टैप फीचर iOS 14 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhone पर उपलब्ध है। एक बार जब आप बैक टैप फीचर एक्टिव कर लेते हैं, तो आपके आईफोन के पीछे एक डबल या ट्रिपल टैप कंट्रोल सेंटर खोल सकता है, स्क्रीनशॉट ले सकता है, एक्सेसिबिलिटी ट्रिगर कर सकता है, और बहुत कुछ कर सकता है।

    आप बैक टैप में अपनी पसंद के शॉर्टकट जोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप फ़ोन के पीछे डबल-टैप कर सकते हैं और स्क्रीन लॉक कर सकते हैं। इसी तरह, आप रोटेशन फीचर को एक टैप से लॉक कर सकते हैं।

    ये यूजर्स उठा सकते हैं इस फीचर का मजा

    दिलचस्प बात यह है कि यूजर्स बैक टैप फीचर का उपयोग करके ऊपर और नीचे स्क्रॉल भी कर सकते हैं। यहां बताया गया है कि आप इस दिलचस्प iPhone फीचर का फीचर कैसे कर सकते हैं। हालांकि, बैक टैप फीचर सभी iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

    अगर आपका फोन iOS 14 या उसके बाद के वर्जन पर चल रहा है, तभी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए या तो नए iPhone में अपग्रेड करें या नए सॉफ़्टवेयर में अपडेट करें।

    iPhone पर ब्लैक टैप कैसे एक्टिव करें

    1. अपने iPhone को अनलॉक करें.
    2. सेटिंग्स में जाएं, फिर एक्सेसिबिलिटी पर टैप करें, फिर टच पर जाएं और बैक टैप पर टैप करें।
    3. आपको बैक टैप को स्टार्ट या बंद करने का विकल्प मिलेगा
    4. डबल टैप या ट्रिपल टैप करें और इसे सेलेक्ट चुनें।
    5. आपके द्वारा सेट की गई कार्रवाई को ट्रिगर करने के लिए अपने iPhone के पीछे दो बार या तीन बार टैप करें।