Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram पर लाइक की थी कोई गुदगुदाने वाली रील; अब खोजने में आ रही परेशानी, यहां छुपी होती हैं सारी पोस्ट

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 07:00 PM (IST)

    मेटा के पॉपुलर फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी कई मौकों पर आपका काम आसान करने वाली है।आपके साथ भी ऐसा होगा जब आपको कोई काम की या हंसाने वाली रील मिलती है आप लाइक तो कर देते हैं लेकिन दोस्त को भेजने की बारी में यह गायब हो जाती है।

    Hero Image
    Instagram पर लाइक की थी कोई गुदगुदाने वाली रील; अब खोजने में आ रही परेशानी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर कर रहा है।

    अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी कई मौकों पर आपका काम आसान करने वाली है।

    कहां गायब हो जाती है लाइक इंस्टाग्राम रील

    आपके साथ भी ऐसा होगा जब आपको कोई काम की या हंसाने वाली रील मिलती है, आप लाइक तो कर देते हैं लेकिन दोस्त को भेजने की बारी में यह गायब हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम पर यूजर की सहूलियल के लिए उसकी लाइक वाली सारी पोस्ट (view liked posts on Instagram) एक ही जगह पेश की जाती हैं। जी हां, यानी अगर आप गलती से इस पोस्ट को लाइक करने के बाद खो देते हैं तो भी इसे आसानी से दोबारा खोजा जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः एंड्रॉइड और आईफोन में बिना रीसेट किए इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें, आसान सा है प्रॉसेस

    यहां छुपी होती है इंस्टाग्राम पर लाइक पोस्ट

    इंस्टाग्राम पर लाइक की गई सारी पोस्ट को सेटिंग्स के जरिए खोजा जा सकता है। इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम पर लाइक की गई सारी रील्स को एक जगह चेक करने का ही पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं-

    • सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करना होगा।
    • अब सबसे नीचे दांयी ओर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा।
    • अब सबसे ऊपर दांयी ओर तीन हॉरिजॉन्टल लाइन पर क्लिक करना होगा।
    • अब यहां Your Activity पर टैप करना होगा।
    • अब Likes पर टैप करना होगा।
    • यहां आप उन सारी पोस्ट को एक पेज पर चेक कर सकते हैं, जिन्हें आपने लाइक किया था।

    ये भी पढ़ेंः Chirag Paswan: चुनाव के साथ सोशल मीडिया पर भी छाए रहे चिराग पासवान, 15 दिन में बढ़ गए इतने मिलियन फॉलोअर्स

    ये भी पढ़ेंः Instagram की लग गई लत, नहीं लगता किसी दूसरे काम में मन! इस सेटिंग को करें ऑन; दूर हो जाएगी परेशानी