Move to Jagran APP

एंड्रॉइड और आईफोन में बिना रीसेट किए इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें, आसान सा है प्रॉसेस

Instagram का पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में हमारे पास सिर्फ उसे रीसेट करने का ही ऑप्शन बचता है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके बिना रीसेट किए ही इंस्टाग्राम का भूला हुआ पासवर्ड चुटकियों में पता किया जा सकता है। पासवर्ड पता करना है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें। खबर में एंड्रॉइड और आईफोन दोनों के लिए प्रॉसेस बताया गया है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Mon, 10 Jun 2024 07:00 PM (IST)
एंड्रॉइड और आईफोन में बिना रीसेट किए इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें, आसान सा है प्रॉसेस
इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के लिए ये टिप्स फॉलो करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हमारे स्मार्टफोन में एक दो नहीं बल्कि अनकों ऐसे ऐप्स होते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है। ऐसे में सभी ऐप्स के पासवर्ड याद रखना एक मुश्किल टास्क है।

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ भी ऐसा ही हुआ है, जिसका आप पासवर्ड भूल गए हैं तो परेशान होने की जरूरत है। क्योंकि कुछ ऐसे तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके बिना रीसेट किए ही पासवर्ड पता किया जा सकता है।

बिना रीसेट किए पता करें पासवर्ड

बिना रीसेट किए पासवर्ड पता करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे। लेकिन, उससे पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि अकाउंट क्रिएट करते समय पासवर्ड सेव किया गया हो। अगर ऐसा किया होगा तो क्रोम पासवर्ड मैनेजर में पासवर्ड मिल जाएगा।

एंड्रॉइड के लिए प्रॉसेस

स्टेप 1- सबसे पहले आपको 'सेटिंग ऐप' ओपन करना है। यहां स्क्रॉल करके गूगल वाले ऑप्शन पर टैप करना है।

स्टेप 2- यहां मैनेज योर ''गूगल अकाउंट'' पर दिखेगा, जिस पर टैप करें।

स्टेप 3- ऊपर मैन्यू में साइड में स्क्रॉल करें ''डेटा एंड प्राइवेसी'' के बगल में सिक्योरिटी ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4- स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं। यहां ''पासवर्ड मैनेजर'' पर टैप करें।

स्टेप 5- आपके सामने उन सभी ऐप्स की डिटेल आ जाएगी। जिनके आपने पासवर्ड सेव किए होंगे।

स्टेप 6- अब जिस भी ऐप का पासवर्ड पता करना है। उस पर क्लिक करें।

स्टेप 7- अपना पिन या पैटर्न डालें। इसके बाद यहां पासवर्ड और ईमेल आईडी दोनों दिख जाएंगी। पता करने के लिए व्यू आईकन पर टैप करें।

यहां आप इन्हें एडिट और डिलीट भी कर सकते हैं।

iPhone के लिए प्रॉसेस

आईफोन में बिना रीसेट किए पासवर्ड जानने के लिए भी आपको यही सेम प्रॉसेस फॉलो करना है। इसके लिए भी शर्त यही है कि अकाउंट बनाते वक्त पासवर्ड को क्रोम में सेव किया गया है।

  1. सबसे पहले सेटिंग ओपन करें और गूगल वाले ऑप्शन पर टैप करें।
  2. इसके बाद सिक्योरिटी वाले ऑप्शन क्लिक करें।
  3. यहां पासवर्ड मैनेजर विकल्प दिखाई देगा। जिस पर टैप करें।
  4. अब से आपको वही सेम स्टेप फॉलो करने हैं। जो एंड्रॉइड के लिए हैं।

ये भी पढ़ें- भूल गए हैं फेसबुक का पासवर्ड तो न हों परेशान, एंड्रॉइड और iPhone में ऐसे करें पता