Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram की लग गई लत, नहीं लगता किसी दूसरे काम में मन! इस सेटिंग को करें ऑन; दूर हो जाएगी परेशानी

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 10:00 PM (IST)

    क्या आप भी दिन का ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं। क्या आप भी वॉट्सऐप के अलावा फेसबुक इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। घंटों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने के बाद अगर आपको भी मलाल होता है कि इसकी जगह किसी दूसरी जगह समय लगा सकते थे तो ये जानकारी आपके काम की होगी।

    Hero Image
    Instagram की लग गई लत, नहीं लगता किसी दूसरे काम में मन! ये सेटिंग आएगी आपके काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी दिन का ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं। क्या आप भी वॉट्सऐप के अलावा, फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।

    घंटों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने के बाद अगर आपको भी मलाल होता है कि इसकी जगह किसी दूसरी जगह समय लगा सकते थे तो ये जानकारी आपके काम की होगी।

    ऐसे छूटेगी इंस्टाग्राम की लत 

    क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर एक सेटिंग मौजूद है। वे यूजर जो चाह कर भी इंस्टाग्राम से दूर नहीं रह पाते वे अपने लिए ऐप पर बिताने की डेली लिमिट सेट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डेली लिमिट के साथ आपको तय समय पर एक नोटिफिकेशन मिल जाता है। जिसके बाद आप अपनी इस आदत को कंट्रोल करने में मदद पा सकते हैं।

    इंस्टाग्राम पर ऐसे मैनेज करें अपना टाइम

    • सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर मेन्यू ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • यहां Settings And Activity के साथ Time Spent पर क्लिक करना होगा।
    • अब यहां Daily Limit पर टैप करना होगा।
    • अब यहां 15 min, 30 min, 45 min, 1 hour, 2 hour में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Instagram पर रील देखने का मजा होगा किरकिरा, यहां भी दिखेंगे बिना स्किप होने वाले विज्ञापन

    इंस्टाग्राम पर दिन का कितना समय बिताना सही

    दरअसल, इंस्टाग्राम पर यूजर्स को 15 मिनट से लेकर 2 घंटें तक का डेली टाइम स्पेंड करने का ऑप्शन मिलता है।

    यानी दिनभर में अगर आप दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी समय बिता रहे हैं तो इंस्टाग्राम को अलग से 2 घंटे देना ज्यादा ही होगा। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल दूसरे प्लेटफॉर्म के साथ 30 मिनट से 1 घंटे काफी मान सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Instagram Tips: शेड्यूल करना चाहते हैं अपना इंस्टाग्राम पोस्ट; बस फॉलो करें ये स्टेप्स, मिनटों में हो जाएगा काम