Move to Jagran APP

Gmail पर इस एक सेटिंग्स से बिना इजाजत कोई नहीं पढ़ सकेगा आपका भेजा गया ईमेल

Gmail ने अपने अपग्रेड में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। इन्हीं फीचर्स में Confidential Mode है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 09:12 PM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 02:34 PM (IST)
Gmail पर इस एक सेटिंग्स से बिना इजाजत कोई नहीं पढ़ सकेगा आपका भेजा गया ईमेल
Gmail पर इस एक सेटिंग्स से बिना इजाजत कोई नहीं पढ़ सकेगा आपका भेजा गया ईमेल

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Gmail ने अपने अपग्रेड में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। इन्हीं फीचर्स में Confidential Mode है। इस फीचर की मदद से आप अपने मेल की एक्सपायरी डेट से लेकर पासवर्ड तक को सेट कर सकते हैं। यानी आसान भाषा में समझें तो आपका भेजा हुआ मेल एक तय सीमा के बाद अपने आप खत्म हो जाएगा। इसके साथ आपके मेल को पढ़ने के लिए सामने वाले यूजर को अपने फोन पर आए पासकोड को इंटर करना होगा। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में जिनकी मदद से आपका भेजा गया मेल पूरी तरह से हो जाएगा कॉन्फिडेंशियल।

loksabha election banner

एंड्रॉयड स्मार्टफोन

Step 1: अपने स्मार्टफोन में Gmail ऐप को ओपेन करें। इसके बाद मैसेज लिखने के लिए पेन की तरह बने आइकन पर टैप करें।

Step 2: Compose पेज पर ऊपर दाईं ओर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे। इन पर टैप करें। यहां आपको Confidential Mode दिखाई देगा इस पर टैप करें।

Step 3: यहां आपको Set expiration आप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन के जरिए आप अपने मेल की एक समय सीमा तय कर सकते हैं, जिसके बाद आपका भेजा गया मेल अपने आप खत्म हो जाएगा। Set expiration में आपको 5 विकल्प मिलते हैं जहां आप एक सप्ताह से लेकर 5 साल तक का समय सेट कर सकते हैं।

Step 4: इसके बाद आपको Require passcode ऑप्शन दिखाई देगा। इसे आप SMS passcode ऑप्शन पर चुन सकते हैं। यानी अब आपके भेजे गए मेल को पढ़ने के लिए एसएमएस कोड की जरुरत पड़ेगी। अपनी सुविधा के अनुसार चुनें।

Step 5: इसके बाद SAVE बटन पर टैप कर दें। अब आपका भेजा गया मेल पूरी तरह से सेफ और कॉन्फिडेंशियल है।

डेस्कटॉप

Step 1: अपने पीसी में ब्राउजर को ओपेन करें और Gmail.com टाइप करके इंटर करें। इसके बाद मैसेज लिखने के लिए Compose बटन पर क्लिक करें।

Step 2: मैसेज पॉप अप में आपको नीचे की ओर आपको एक आइकन दिखेगा जो ताले और घड़ी की शेप में होगा, इस पर क्लिक करें। यह आइकन Confidential mode ऑप्शन है।

Step 3: यहां आपको Set expiration आप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन के जरिए आप अपने मेल की एक समय सीमा तय कर सकते हैं, जिसके बाद आपका भेजा गया मेल अपने आप खत्म हो जाएगा। Set expiration में आपको 5 विकल्प मिलते हैं जहां आप एक सप्ताह से लेकर 5 साल तक का समय सेट कर सकते हैं।

Step 4: इसके बाद आपको Require passcode ऑप्शन दिखाई देगा। इसे आप SMS passcode और No SMS passcode ऑप्शन्स में से एक में चुन सकते हैं।

Step 5: इसके बाद SAVE बटन पर टैप कर दें। अब आपका भेजा गया मेल पूरी तरह से सेफ और कॉन्फिडेंशियल है।

यह भी पढ़ें:

अब 2 मिनट से भी कम समय में अपने फोन को करें एक से ज्यादा Gmail अकाउंट से कनेक्ट

फोन की इंश्योरेंस को लेकर इन बातों की अनदेखी पड़ सकती है भारी

ये 6 गलतियां आपके स्मार्टफोन को बना सकती हैं जानलेवा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.