Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 2 मिनट से भी कम समय में अपने फोन को करें एक से ज्यादा Gmail अकाउंट से कनेक्ट

    इन 8 स्टेप्स की मदद से आप अपने फोन को किसी भी Gmail अकाउंट से सिंक कर सकते हैं।

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Thu, 16 Aug 2018 08:05 AM (IST)
    अब 2 मिनट से भी कम समय में अपने फोन को करें एक से ज्यादा Gmail अकाउंट से कनेक्ट

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आप अपने स्मार्टफोन को एक से ज्यादा Gmail अकाउंट से कनेक्ट करना चाहते हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल कई बार हम उस Gmail अकाउंट से अपने फोन को कनेक्ट कर देते हैं जिसका इस्तेमाल हम ऑफिस या फिर किसी और काम के लिए करते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन 8 स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप मिनटों में अपने फोन को कई जीमेल अकाउंट से सिंक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Step 1- अपने फोन के मैन्यू में जाएं यहां आपको Settings का आइकन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

    Step 2- Settings आपको Google ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

    Step 3- यहां आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे। इनमें Google Account ऑप्शन पर टैप करें।

    Step 4- आपको अपना यहां वो Gmail अकाउंट दिखाई देगा जिससे आपका स्मार्टफोन सिंक है। यहां नीचे की तरफ बने ऐरो पर टैप करें।

    Step 5- यहां आपको वो सारे Gmail अकाउंट दिखाई देंगे जो फोन से सिंक होंगे। अगर आपने अभी तक केवल एक आईडी से फोन को सिंक किया होगा तो आपको सिर्फ डिफाल्ट Gmail अकाउंट दिखाई देगा। Add account पर टैप करें।

    Step 6- इसके बाद आपको अपने फोन की सिक्योरिटी पिन इंटर करनी होगी।

    Step 7- इसके बाद अपनी उस Gmail ID को इंटर करें जिससे आप फोन को सिंक करना चाहते हैं। आईडी इंटर करने के बाद Next बटन पर टैप करें।

    Step 8- अकाउंट लॉग इन करने के बाद आप अपने मन मुताबिक किसी भी Gmail ID को फोन से लिंक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    ये 6 गलतियां आपके स्मार्टफोन को बना सकती हैं जानलेवा

    फोन की इंश्योरेंस को लेकर इन बातों की अनदेखी पड़ सकती है भारी

    30,000 रुपये से कम कीमत में इन 5 स्मार्टफोन्स में मिलते हैं सबसे लेटेस्ट फीचर्स