Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 मिनट से भी कम समय में पता लगाएं कौन सी App कर रही है आपके स्मार्टफोन को Slow

    कई ऐप्स फोन की स्पेस की ज्यादा खपत करने लगते हैं जिससे फोन की मेमोरी कम होने लगती है और आपका फोन स्लो काम करने लगता है।

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 08 Sep 2018 07:41 PM (IST)
    2 मिनट से भी कम समय में पता लगाएं कौन सी App कर रही है आपके स्मार्टफोन को Slow

     नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपका स्मार्टफोन अचानक से स्लो काम करने लगा है? तो इसका एक कारण आपके स्मार्टफोन के ऐप्स भी हो सकते हैं। दरअसल कई ऐप्स फोन की स्पेस की ज्यादा खपत करने लगते हैं जिससे फोन की मेमोरी कम होने लगती है और आपका फोन स्लो काम करने लगता है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप मिनटों में पता लगा सकेंगे कि कौन का ऐप आपके स्मार्टफोन की स्पीड को कर रहा है स्लो। जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Step 1: अपने फोन के मैन्यू में Settings ऑप्शन में जाएं।

    Step 2: यहां आपको Memory का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

    Step 3: यहां आपको नीचे की ओर Memory used by apps का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।

    Step 4: अब आप यहां देख सकते हैं कि कौन सा ऐप आपके फोन की कितनी मेमोरी की खपत कर रहा है।

    Step 5: आप यहां 3 घंटे से लेकर 1 दिन तक के डाटा को देख सकते हैं।

    Step 6: इसके अलावा आप किसी भी ऐप पर टैप करके उसकी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    Step 7: यहां आपको ऐप के सामने सर्किल में बना आई आइकन दिखाई देगा इस पर टैप करें।

    Step 8: अब आप इस ऐप को Disable से लेकर Force Stop तक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Fridge खरीदने के बाद पछताना न पड़े इसलिए इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल

    10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन्स में खेले ये 4 Games

    मुश्किल समय में बड़े काम आएंगे बिना इंटरनेट काम करने वाले ये 5 ऐप्स