Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android Updates: भूलकर भी नजरअंदाज ना करें सिस्टम अपडेट का नोटिफिकेशन, इन वजहों से है आपके लिए जरूरी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 05:47 PM (IST)

    Android Updates and Their Importance for Smartphones कई बार स्मार्टफोन यूजर सिस्टम की ओर से अपडेट को लेकर आने वाले नोटिफिकेशन को नजरअंदाज करना शुरू कर देते हैं। इन सिस्टम अपडेट के कई फायदे यूजर को मिलते हैं इसलिए इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Android App and Version Updates Know The Importance, pic courtesy- jagran file

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Android Updates Features: हर यूजर अपनी रोजर्मरा की जिंदगी में बहुत से कामों के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। सिस्टम की तरफ से बार- बार आने वाले अपडेट्स कुछ यूजर्स के लिए सिरदर्दी बनने लगती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कई बार स्मार्टफोन यूजर सिस्टम की ओर से अपडेट को लेकर आने वाले नोटिफिकेशन को नजरअंदाज करना शुरू कर देते हैं। अगर आप एक एंड्रॉइड यूजर हैं और आप भी ऐसा करते हैं तो ये खबर आपके काम की जानकारी वाली हो सकती है।

    एंडॉइड अपडेट्स की ओर ध्यान ना देना आपको भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं क्या है एंडॉइड अपडेट्स और आखिर इन्हें नजरअंदाज क्यों नहीं करना चाहिए-

    क्या है एंडॉइड अपडेट्स

    एंडॉइड अपडेट्स आपके एंड्रॉइड सिस्टम की ओर से भेजी जाती हैं। अक्सर नए अपडेट्स के तहत यूजर की सिस्टम को लेकर आने वाली परेशानियों, बग को खत्म किया जाता है। इसके अलावा मौजूदा सिस्टम की खामियों को दूर कर यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इन अपडेट्स को पेश किया जाता है।

    एंडॉइड अपडेट्स की ओर ध्यान देना क्यों है जरूरी

    स्मार्टफोन यूजर्स को इन एंड्रॉइड अपडेट्स के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है। साइबर फ्रॉड्स के बढ़ते मामलों में अक्सर जालसाज ऐसे यूजर्स को ही निशाना बनाते हैं जिनका सिस्टम अपडेटेड ना हो।

    अनअपडेड सिस्टम की खामियों को जानते हुए मालवेयर के जरिए भी यूजर की निजी जानकारियों को चुराने का रास्ता साफ हो जाता है। यही वजह है आपका ओपरेटिंग सिस्टम आपकी जानकारियों को सुरक्षा के कवच में रखने के लिए नई अपडेट्स को जारी करता है।

    साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की मानें तो यूजर को इस मामले में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए। जैसे ही सिस्टम की ओर से कोई नया नोटिफिकेशन नए अपडेट को लेकर जारी किया जाता, तुरंत डिवाइस को अपडेट कर लेना चाहिए।

    ये भी पढ़ेंः ChatGPT के Paid Version को लेकर उमड़ रहे दिमाग में सैकड़ों सवाल? जानिए खास बातें

    232 रुपये का खर्च और साल भर की छुट्टी, Reliance Jio ऑफर कर रहा है शानदार रिचार्ज प्लान