ChatGPT के Paid Version को लेकर उमड़ रहे दिमाग में सैकड़ों सवाल? जानिए खास बातें
पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT का पेड वर्जन इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। चैटबॉट को पेश करने वाली निर्माता कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही इस सर्विस का पेड वर्जन पेश करेगी। ऐसे में यूजर के दिमाग में कई सवाल आ रहे हैं। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी OpenAI पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT की फ्री सर्विस के बाद अब इसका पेड वर्जन लाने की पूरी तैयारियों में है। कंपनी ने हाल ही में चैटबॉट के पेड वर्जन को लाने का ऐलान किया है।
चैटबॉट के पेड वर्जन को चैटजीपीटी प्लस का नाम दिया है। अगर आप भी इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको भी इस खबर को पढ़ना चाहिए। आपके दिमाग में भी सर्विस के पेड वर्जन की बात सुनकर कई सवाल उमड़ रहे होंगे। आपके इन्हीं सवालों के जवाब हम यहां देने जा रहे हैं।
क्या भारत में भी मिल रही है चैटजीपीटी की पेड सर्विस
दरअसल कंपनी ने पेड जीपीटी को अभी केवल यूएस के लिए पेश किया है। भारत में रहने वाले नागरिकों के लिए चैटजीपीटी की केवल फ्री सर्विस ही उपलब्ध है। हालांकि आने वाले समय में यह पेड सर्विस दूसरे देशों में भी लाई जाएगी।

पेड वर्जन की कितनी होगी कॉस्ट
चैटजीपीटी के पेड वर्जन के लिए यूजर को 20 डॉलर हर महीने चार्जेस देने होंगे। कंपनी ने फिलहाल एक ही सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है। बाद में दूसरे सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किए जा सकते हैं।
पेड सर्विस के बाद क्या मुफ्त सर्विस हो जाएगी बंद
कंपनी अपने यूजर्स की सुविधा के लिए चैटजीपीटी का पेड वर्जन ला रही है। यह पेड सर्विस यूजर के लिए वैकल्पिक होगी यानी जरूरी नहीं होगा कि इसे लिया ही जाए। इसके अलावा कंपनी पेड वर्जन के बाद भी फ्री सर्विस जारी रखेगी।

पेड वर्जन के क्या होंगे फायदे
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक पेड वर्जन होने की स्थिति में यूजर पीक समय पर भी सर्विस का लाभ ले पाएंगे। यही नहीं यूजर को फास्टर रिस्पॉन्स भी मिलेंगे।
चैटजीपीटी का कहां कर सकते हैं इस्तेमाल
चैटजीपीटी का फिलहाल कोई ऑफिशियल ऐप नहीं लाया गया है। इसलिए इस चैटबॉट का इस्तेमाल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट कर किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः SmartPhones launch This Week: इस हफ्ते एंट्री लेवल से लेकर फ़्लैगशिप स्मार्टफोन तक होने जा रहे हैं लॉन्च
Telegram में आया नया फीचर, यूजर्स अब आसानी से पढ़ सकेंगे किसी भी भाषा में आए संदेश को

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।