नई दिल्ली, टेक डेस्क। SmartPhones launch This Week: पिछले हफ्ते जहां Samsung ने अपनी नयी Galaxy S23 सीरीज को पेश किया। तो वहीं Oppo भी Reno 8T 5G के नाम से नया स्मार्टफोन लाया। लेकिन इस नए हफ्ते में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं जिनमें महंगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर मिड रेंज और एंट्री लेवेल स्मार्टफोन भी शामिल हैं।

इस हफ्ते कौन से स्मार्टफोन हो रहे हैं लॉन्च

1 OnePlus 11- कंपनी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 को भारत में 7 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा होगा। रिपोर्ट के अनुसार फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 32 MP का दूसरा कैमरा और 48 MP का तीसरा कैमरा हो सकता है। इसमें 5000 mah की बैटरी, 100 W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकती है।

2 POCO X5 Pro 5G- चीनी कंपनी अपना नया मिड रेंज फोन Poco X5 Pro 5G को 6 फरवरी को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया है। इसके साथ ही फोन में डॉल्बी विजन का फीचर भी दिया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 MP का मेन बैक कैमरा लगा हुआ है। फोन से 4K पर 30 एफ़पीएस के साथ वीडियो बना सकेंगे।

3 Moto E13- मोटोरोला अपना नया एंट्री लेवेल स्मार्टफोन Moto E13 को भारत में 8 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन के 2 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल पेश होंगे। फोन में 5000 mah की बैटरी मौजूद होगी। इस फोन में UNISOC T606 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन ब्लू और व्हाइट कलर में पेश होगा।

यह भी पढ़ेंTech Weekly Report: स्मार्टफोन हुए सस्ते, कई प्रोडक्ट हुए लॉन्च, जानिए टेक की दुनिया में क्या रहा खास 

Edited By: Kritarth Sardana