Move to Jagran APP

Telegram में आया नया फीचर, यूजर्स अब आसानी से पढ़ सकेंगे किसी भी भाषा में आए संदेश को

Telegram ने अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए ऐप में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। लेकिन इनमें से एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप किसी भी भाषा के संदेश को आसानी से पढ़ सकते हैं। जानिए नए फीचर्स के बारे में। (PC-Jagran File photo)

By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaPublished: Sun, 05 Feb 2023 09:54 PM (IST)Updated: Sun, 05 Feb 2023 09:54 PM (IST)
Telegram में आया नया फीचर, यूजर्स अब आसानी से पढ़ सकेंगे किसी भी भाषा में आए संदेश को
Telegram photo credit - Jagran File photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Telegram नए नए फीचर्स लाकर अपने प्रतिद्वंदियों के सामने खुद को बनाए रखता है। अब टेलीग्राम ने यूजर्स के लिए अपनी ऐप में एक शानदार फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिये यूजर्स किसी भी संदेश को आसानी से पढ़ने के साथ समझ भी पाएंगे।

loksabha election banner

क्या है यह नया फीचर

Telegram पर यूजर्स अभी तक अपनी भाषा का संदेश तो आसानी से पढ़ लेते थे। लेकिन किसी ऐसी भाषा का संदेश नहीं पड़ पाते थे जो उन्हें आती नहीं है। इसी समस्या को देखते हुए टेलीग्राम ने अपनी ऐप में अब ट्रांसलेशन फीचर जोड़ दिया है। इस फीचर के आने से यूजर्स किसी संदेश को आसानी से पढ़ने के साथ समझ भी पाएंगे।

किनको मिलेगा यह नया फीचर

टेलीग्राम के अनुसार उनका यह नया ट्रांसलेशन फीचर फिलहाल प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा। प्रीमियम यूजर्स इस फीचर के जरिये प्लेटफॉर्म पर मौजूद पर्सनल, ग्रुप और चैनल्स की चैट को आसानी से ट्रांसलेट कर सकेंगे। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि भविष्य में ट्रांसलेशन फीचर अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।

और भी फीचर्स किए गए हैं पेश

टेलीग्राम ने ट्रांसलेशन फीचर के साथ कुछ अन्य फीचर्स को भी पेश किया है। इन नए फीचर्स में प्रोफ़ाइल फोटो मेकर, नेटवर्क यूसेज, ऑटो सेव इंकमिंग मीडिया जैसे फीचर्स के नाम आते हैं।

Profile Photo Maker-टेलीग्राम के इस फीचर के जरिये यूजर्स स्टिकर या एनिमेटेड इमोजी को प्रोफाइल फोटो बना कर लगा सकते हैं। यह फीचर प्रीमियम के साथ नॉन प्रीमियम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध रहेगा।

Network Usage- टेलीग्राम के नेटवर्क यूसेज फीचर के जरिये आप जान सकेंगे कि ऐप कितना डेटा इस्तेमाल कर रही है। इसकी जानकारी आपको पाई चार्ट के जरिये बताई जाएगी।

Auto-Save Incoming Media- इस फीचर के जरिये ऐप की मीडिया फ़ाइल आपके फोन में अपने आप सेव हो जाएंगी।

टेलीग्राम के यह नए फीचर्स में से कुछ सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे तो कुछ सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए। लेकिन इन नए फीचर्स के जरिये टेलीग्राम ऐप में यूजर्स को एक नया अनुभव महसूस होगा।  

यह भी पढ़ें- Lava Blaze 5G Review: लावा का 5G स्मार्टफोन सस्ते होने के साथ क्या अच्छा भी है? जानिए इस रिव्यू में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.