232 रुपये का खर्च और साल भर की छुट्टी, Reliance Jio ऑफर कर रहा है शानदार रिचार्ज प्लान
अगर आप भी जियो यूजर हैं और कम से कम खर्च में एक ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको ज्यादा डेटा का फायदा मिले तो आपके लिए ये आर्टिकल नई जानकारी वाला हो सकता है। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बात चाहे किसी स्टूडेंट की बात हो या वर्किंग प्रोफेशनल की स्मार्टफोन की जरुरत हर यूजर को होती है। ऐसे में स्मार्टफोन का होना मात्र काफी नहीं है, काम करने के लिए स्मार्टफोन में कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस की सुविधा का होना भी जरूरी है।
यही वजह है कि हर यूजर की जरूरत को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां अलग- अलग तरह के प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं। कुछ यूजर्स कॉलिंग पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो ऐसे में इंटरनेट की जरूरत कम होती है जबकि कुछ यूजर्स कॉलिंग से ज्यादा एक्टिव सोशल मीडिया ऐप्स पर रहते हैं ऐसे में डेटा की खपत मायने रखती है।
अगर आप भी जियो यूजर हैं और एक ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको बार- बार रिचार्ज करवाने की जरूरत ना पड़े तो ये आर्टिकल आपके लिए नई जानकारी वाला हो सकता है। इस आर्टिकल में आपको जियो के शानदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक बार रिचार्ज करवाने पर साल भर तक काम चल जाता है।
232 रुपये के खर्च में मिल रही शानदार डील
दरअसल हम यहां जियो के सालाना रिचार्ज प्लान के बारे में बात कर रहें हैं। अमूमन एक महीने के रिचार्ज प्लान के लिए यूजर को 349 रुपये खर्च करने की जरूरत होती है।
वहीं अगर इंटरनेट की ज्यादा जरूरत नहीं है तो आपका काम 209 रुपये वाले मंथली पैक से भी चल जाता है लेकिन वे यूजर्स जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है वे 232 रुपये मंथली चार्जेस के साथ जियो का 2999 रुपये वाला एनुअल रिचार्ज पैक चुन सकते हैं।
क्या- क्या मिलता है 2999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में
यह यूजर के लिए एक बार का खर्चा होता है। रिचार्ज पैक एक साल से ज्यादा दिन की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जा रहा है। प्लान पूरे 388 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
जियो के इस रिचार्ज पैक में 2.5 जीबी नेट पर डे ऑफर किया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस पर डे की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ेंः Poco X5 Pro 5G के लॉन्च से पहले ही जानिए फीचर्स, कीमत और ऑफर के बारे में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।