Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Camon i Twin रिव्यू: 11499 रुपये की कीमत में कैसा है यह फोन, पढ़ें

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Aug 2018 08:42 AM (IST)

    Tecno Camon i Twin रिव्यू: शाओमी, आसुस जैसे बजट स्मार्टफोन्स के मुकाबले कहां टिकता है यह फोन

    Tecno Camon i Twin रिव्यू: 11499 रुपये की कीमत में कैसा है यह फोन, पढ़ें

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेक्नो ने हाल ही में भारत में अपना नया फोन camon i twin 11499 रुपये की कीमत में पेश किया है। स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन की खासियत इसका फुल व्यू डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। हालांकि, ये फीचर्स आजकल बजट स्मार्टफोन्स में आम हो गए हैं। यहां बड़ा सवाल यह है की क्या यह फोन बाजार में उपलब्ध आसुस और शाओमी के बजट स्मार्टफोन्स से मुकाबला कर पाएगा या नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और डिस्प्ले: camon i twin में 6 इंच फुल व्यू एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1440*720 पिक्सल्स है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है। फोन को प्लास्टिक बॉडी दी गई है। फोन बैक साइड से थोड़ा स्लिपरी है। फोन में ड्यूल सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। डिस्प्ले के व्यूइंग एंगल अच्छे हैं और कलर्स भी शार्प हैं। स्क्रीन का ब्राइटनेस लेवल भी सही है। फोन के फुल व्यू डिस्प्ले के साथ अगर स्क्रीन फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन में दी जाती तो इस प्राइज रेंज में इसे अच्छी डील कही जा सकती थी।

    हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर: हार्डवेयर की बात करें तो डिवाइस में क्वैड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। परफॉरमेंस के मामले में औसत इस्तेमाल में यह फोन आपको निराश नहीं करेगा। लाइट वेट गेम्स खेलने में भी आपको दिक्कत नहीं होगी। अगर फोन में बेहतर प्रोसेसर दिया जाता तो यह बेहतर विकल्प साबित होता। फिर भी इस बजट रेंज में फोन की परफॉरमेंस ठीक है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक फीचर के साथ भी आता है। इसका फेस अनलॉक फीचर यूजर्स को काफी प्रभावित करेगा। यह फीचर काफी फास्ट काम करता है। फोन के साथ बॉक्स में इयरफोन्स भी दिए गए हैं। इयरफोन्स लुक्स में तो अच्छे हैं लेकिन इनकी साउंड क्वालिटी निराश करती है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसका ओएस जेस्चर्स भी सपोर्ट करता है।

    कैमरा: अन्य बजट स्मार्टफोन्स की ही तरह यह फोन भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 13MP प्राइमरी f/2.0 अपर्चर और 2MP सेकेंडरी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कैमरा UI आसान है और इसमें एचडीआर, पैनोरमा, पोर्ट्रेट मोड्स आदि मौजूद हैं। पोर्ट्रेट मोड से बोकेह इफेक्ट की पिक्चर्स ली जा सकती हैं। फ्रंट कैमरा में AI ब्यूटी मोड दिया गया है। डेलाइट में तो कैमरा अच्छी इमेज ले लेता है। लेकिन कम रोशनी या इंडोर में कैमरा निराश करता है। अंदर ली गई पिक्चर्स के पिक्सल्स फटते हुए देखे जा सकते हैं। फ्रंट कैमरा से बेहतर सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं। कैमरा की ओवरआल परफॉरमेंस औसत है।

    बैटरी: फोन में 4000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन औसत यूसेज में 1.5 दिन तक चल जाता है। फोन को फुल चार्ज होने में लगभग 2.5 घंटे का समय लगता है।

    हमारा फैसला: 11499 रुपये की कीमत में फुल व्यू डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा, बड़ी बैटरी और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ फोन को फुल पैकेज बनाने का प्रयास किया गया है। बजट स्मार्टफोन की श्रेणी में यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि, इसे इस श्रेणी में बेस्ट नहीं कहा जा सकता। औसत परफॉरमेंस, कैमरा और डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन की टक्कर में बाजार में समान कीमत में ओप्पो Realme 1, आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 और शाओमी नोट 5 बेहतर डील ऑफर कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Honor Play की Amazon पर आज से सेल शुरू, जानें मिलने वाले ऑफर्स

    eAadhaar भी नहीं रहा सुरक्षित, 3 सेकेंड से कम में इस तरह हैक हो सकता है पासवर्ड

    Xiaomi Mi A2 आज भारत में होगा लॉन्च, अमेजन पर शुरू होगी पहली सेल