बड़े काम के हैं ये Shortcut Keys, MS word से लेकर Paint तक में आएंगे काम
Shortcut keys की मदद से आप काफी समय बचा सकेंगे, इसके अलावा पीसी पर काम करना और भी आसान हो जाएगा।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Shortcut keys की मदद से हम अपना काफी समय बचा सकते हैं। इसके अलावा शार्ट कमांड्स की मदद से काम करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। ऐसे में हम आपको कुछ Shortcut keys के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपना काफी समय बचा सकेंगे।
Browser
हम इंटेरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कुछ शार्टकट्स के इस्तेमाल से हम आपना समय बचा सकेंगे इसके अलावा ब्राउजर का इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाएगा।
- CTRL + T से नया टैब खुलेगा
- Ctrl+Shift+T कमांड से बंद हुआ टैब वापस से खुल जाएगा।
- Ctrl+N कमांड से ब्राउजर का नया विंडो खुल जाएगा।
- CTRL + TAB की मदद से आप एक टैब से दूसरी टैब पर आसानी से जा सकेंगे।
- CTRL + W कमांड से आप जिस टैब पर होंगे वो बंद हो जाएगा।
MS Office
- Shift+ F3 से आप किसी भी वर्ड को स्माल से कैपिटल और कैपिटल से स्माल कर सकेंगे।
- Ctrl+Shift+> की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट की साइज को बढ़ा सकेंगे। जबकि Ctrl+Shift+< कमांड से आप किसी भी टेक्स्ट की साइज को घटा सकेंगे।
- Ctrl+F2 से आप डिस्प्ले का प्रिंट प्रिव्यू देख सकेंगे।
- Ctrl+Alt+1 की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट को हेडलाइन 1 में बदल सकते हैं। जबकि Ctrl+Alt+2 से आप किसी भी टेक्स्ट को हेडलाइन 2 में बदल सकते हैं। वहीं Ctrl+Alt+3 कमांड से टेक्स्ट को हेडलाइन 3 में बदला जा सकता है।
- Ctrl+B से आप किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड में बदल सकते हैं।
- Ctrl+K कमांड से आप किसी भी टेक्स्ट में हाईपरलिंक डाल सकते हैं।
Paint
- Ctrl+N से आप नए पिक्चर को ओपेन कर सकेंगे
- Ctrl+S से पिक्चर में की गई बदलावों को सेव किया जा सकता है।
- F12 से पिक्चर को नए फाइल में सेव किया जा सकता है।
- Ctrl+P कमांड से आप पिक्चर का प्रिंट निकाल सकते हैं।
VLC
ज्यादा तर यूजर अपने पीसी पर वीडियो देखने के लिए VLC प्लेयर का इस्तेमाल करते हैं। जानते हैं VLC प्लेयर्स के शार्टकट्स के बारे में,
- S कमांड से आप वीडियो का स्टॉप कर सकते हैं।
- A कमांड से आप वीडियो के अस्पेक्ट रेशियो को बदल सकते हैं।
- CTRL+UP से आप वीडियो की आवाज बढ़ा सकते हैं। जबकि CTRL+Down से वीडियो की आवाज कम की जा सकती है।
- N कमांड से आप दूसरी वीडियो पर जा सकते हैं। जबकि p कमांड से पुरानी वीडियो को आप देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।